RCP Singh Attacked CM Nitish Kumar On Meeting Between Rahul Gandhi And Lalu Yadav
नालंदा: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) अपने गांव मुस्तफापुर में 173 विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को बैठक की. बैठक के बाद मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर हमला बोला. आरसीपी सिंह से जब पूछा गया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और लालू यादव (Lalu Yadav) की मुलाकात हुई है तो क्या खेला होगा? इस पर इन्होंने कहा कि बिहार में तो खेल रोज हो रहा है. सबसे बड़ा खेल तो नीतीश कुमार ने किया है. बिहार की जनता ने 2020 में एनडीए (NDA) को बहुमत दिया, उसके नेता नीतीश कुमार थे. बिहार की जनता ने जिसको वोट नहीं दिया था वो सत्ता में है और जिसको वोट दिया था वह विपक्ष में है. अब क्या खेल करेंगे, अब क्या खेल होने वाला है.
पीएम मैटेरियल पर बोले- आरसीपी सिंह
वहीं, आरसीपी सिंह से जब पूछा गया कि नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल कहा जाता है, लेकिन दिल्ली में राहुल गांधी और लालू यादव की मुलाकात हुई है. इस पर आरसीपी सिंह ने कहा है कि पीएम मैटेरियल क्या होता है? भारतवर्ष का हर प्रत्येक नागरिक जो सांसद बन सकता है वो पीएम मैटेरियल है. लोकतंत्र में जिस पार्टी को जनता वोट देती है और जिस पार्टी को बहुमत मिलता है और वो नेता चुनती है और वो प्रधानमंत्री बनते हैं.
‘नीतीश कुमार का कोई फ्यूचर ही नहीं है’
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार क्या काम किए हैं? प्रधानमंत्री बनकर क्या दिखाएंगे, जरा बता दीजिए. आज की तारीख में कौन सा एजेंडा इनके सामने है. बिहार में नहीं किए हैं वो देश में करेंगे, उनको पता है कि इस बार बिहार की जनता तय कर लिया है कि नीतीश कुमार को वोट कोई नहीं देंगे, इसलिए तरह तरह की बात करते हैं. महागठबंधन एकजुट की बात करते हैं तो कभी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार तो कभी संयोजक की बात होती रहती है. नीतीश कुमार का अभी कोई फ्यूचर नहीं है. नीतीश कुमार ने तो मंच से घोषणा कर रखा है कि उनका उत्तराधिकार तेजस्वी यादव हैं, तब तो नीतीश कुमार का कोई फ्यूचर ही नहीं है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ‘CM नीतीश को कोई और…’, महागठबंधन में ‘सुपर बॉस’ को लेकर संतोष सुमन ने दिया बड़ा बयान