RBSE Held 10th And 12th Board Exam In February And March Due To Lok Sabha Election 2024 Ann
RBSE Board Exam 2024: साल 2024 में लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई महीने में संभावित है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह के अंतिम हफ्ते से शुरू कराने पर विचार कर रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, आरबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा फरवरी माह के आखिरी हफ्ते में कराने और 10वीं की परीक्षा मार्च महीने के पहले हफ्ते में आयोजित किए जाने की संभावना है.
साल 2023 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक कराइ गई थीं और कक्षा 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. साल 2022 में भी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रैक्टिकल 15 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई और मुख्य परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 26 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 31 मार्च से शुरू होकर 26 अप्रैल के बीचे आयोजित की गई थी.
पहली बार फरवरी में परीक्षा होने की संभावना
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल होने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया है. आमतौर पर आरबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में ही आयोजित की जाती हैं, लेकिन इस साल मार्च-अप्रैल महीने में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को देखते हुए पहली बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है.
भरतपुर में बनाए जाते हैं 1750 मतदान केंद्र
बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि चुनाव में अधिकतर स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया जाता है और स्कूल के शिक्षकों की ड्यूटी भी चुनाव कराने के लिए लगाई जाती है. बोर्ड परीक्षा के लिए कई महीने पहले से उनको ट्रेनिंग भी दी जाती है. इसलिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आला अधिकारियों का प्रयास है कि इस बार स्कूलों में चुनावी गतिविधियों से पहले ही बोर्ड की परीक्षाएं करा ली जाएं. बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने भी ऐसे स्कूलों की सूची मांगी ,है जहां मतदान केंद्र बनाये जाते है. भरतपुर जिले में ऐसे 1750 मतदान केंद्र स्कूलों में बनाये जाते हैं.
सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं और मुख्य परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी, जबकि 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च तक होगी.