News

RBI Former Governor Raghuram Rajan Compare Indians Youth With Cricketer Virat Kohli


Raghuram Rajan Interview: आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बुधवार (17 अप्रैल, 2024) को दावा किया कि कई भारतीय युवा देश में खुश नहीं है. उन्होंने इस दौरान किक्रेटर विराट कोहली का जिक्र किया. 

रघुराम राजन ने कहा, “वैश्विक स्तर पर वह (युवा) अधिक विस्तार करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि भारतीय युवा की मानसिकता भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली जैसी है.” उन्होंने ‘Making India an Advanced Economy by 2047: What Will it Take’ में कहा कि भारतीय युवा विदेश में बिजनेस करने इस कारण जा रहे है, क्योंकि वो भारत में खुश नहीं है. 

रघुराम राजन ने क्या कहा?
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने कहा कि हमें यह पूछने की जरूरत है कि ऐसा क्या है जो उन्हें भारत के अंदर रहने के बजाय यहां से बाहर जाकर स्थापित होने के लिए मजबूर करता है? 

रघुराम राजन ने क्या कहा है? 
हाल ही में रघुराम राजन ने इस बात पर जोर दिया कि सरकारों को युवाओं के लिए अधिक नौकरियां पैदा करने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, न कि केवल अल्पकालिक राजनीतिक लाभ के लिए मुफ्त सुविधाओं पर. उन्‍होंने कहा कि सुचारू विकास पथ सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा पर जोर देना सर्वोपरि है. 

राजन ने कहा कि सरकार को विकेंद्रीकरण के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि इसका लाभ दिल्ली, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में देखा जा सकता है. 

राजन ने कहा, “सरकार को यह महसूस करने की जरूरत है कि लोगों के उत्थान का सबसे अच्छा तरीका, रोजगार सृजन की सुविधा प्रदान करना है. हम एक आलसी प्रतिक्रिया सुनते हैं कि चीजें जल्द ही बेहतर होंग. यह अभी लगभग जुनूनी अंदाज में करना महत्वपूर्ण है. हम भविष्य में बहुत ज्यादा कदम नहीं उठा सकते.”

इनपुट आईएनएस से भी. 

ये भी पढ़ें- 2047 तक भारत बन पाएगा विकसित राष्ट्र? RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने दिया ये जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *