Fashion

Raxaul SSB rescued minor girl being taken from Rajasthan to Nepal Nepali youth arrested ann


Raxaul SSB Rescued Minor Girl: राजस्थान में नाबालिग युवती से शादी कर नेपाल ले जाने के दौरान रक्सौल एसएसबी ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को भारत-नेपाल मैत्री पुल से लड़की का रेस्क्यू किया. वहीं मामले में राजस्थान के भिवाड़ी जिला अन्तर्गत खुशखेड़ा थाना में नाबालिग लड़की के पिता ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई. नाबालिग लड़की के माता-पिता बिहार के मुजफ्फरपुर जिला निवासी हैं, जो राजस्थान में बहुत दिनों से रहकर फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं. युवक नेपाल का है, जो लड़की के माता-पिता के साथ उसी फैक्ट्री में काम करता था.

लड़के ने राजस्थान से भगाने का प्लान बनाया

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिला का एक परिवार राजस्थान के भिवाड़ी जिला में कई वर्षो से रहकर फैक्ट्री में मजदूरी कर पूरे परिवार का जीवन यापन करता है. जिस फैक्ट्री में लड़की के माता-पिता काम करते हैं, उसी फैक्ट्री में नेपाली नागरिक भी मजदूरी करता है. इसी बीच नाबालिग लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसा कर लड़के ने लड़की को राजस्थान से भगाने का प्लान बनाया. मंदिर में शादी भी कर ली. ताकि राजस्थान से लेकर बिहार की यात्रा में किसी को किसी प्रकार का शक न हो.

राजस्थान से लड़की के साथ नेपाली युवक फरार हो गया तो भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल मैत्री पुल के रास्ते में मानव तस्करी रोधी इकाई एसएसबी की नजर पड़ी. दोनों को रोक पूछताछ की, जिसके बाद सारी बात का खुलासा हो गया. मानव तस्करी रोधी इकाई एसएसबी 47 बटालियन एवं प्रयास संस्था एनजीओ की आरती कुमारी की संयुक्त कार्रवाई में एक नाबालिग को बचाया जा सका.

लड़की को हरैया थाना को सौंप दिया गया

एसएसबी 47 बटालियन और प्रयास संस्था एनजीओ की आरती कुमारी ने नाबालिग लड़की के रेस्क्यू के बाद उससे पूछताछ की. उसके बाद उसे हरैया थाना को सौंप दिया गया. वहीं नाबालिग लड़की के माता-पिता मानव तस्करी रोधी इकाई एसएसबी और एनजीओ की खूब सराहना की और कहा कि इन्होंने हमारी बेटी की जिंदगी बचा ली.

ये भी पढ़ेंः Bihar News: पटना में दुकान के अंदर युवक ने दोस्त को मारी गोली, दुकानदार ने घसीटते हुए घायल को किया बाहर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *