Ravneet Singh Bittu Row Telangna Khanpur Congress MLA Vedma Bojju said I will transfer my property to name of person who brings Bittu head
Ravneet Singh Bittu Row: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सबसे बड़ा आतंकवादी बताया. उनके इस बयान से सियासी गलियारे में सरगर्मी बढ़ गई है. इस बीच तेलांगना से कांग्रेस विधायक वेदमा भोज्जु ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री पर निशाना साधते हुए हमला बोला है. उन्होंने कहा, “जो भी रवनीत सिंह बिट्टू का सिर लाएगा, उसे इनाम के तौर पर विधायक की संपत्ति से 1.38 एकड़ जमीन उसके नाम पर लिख दी जाएगी.”
तेलंगाना से कांग्रेस के खानापुर सीट से विधायक वेदमा भोज्जु ने रवनीत सिंह बिट्टू की उस टिप्पणी का विरोध किया. विधायक बिज्जू ने रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है.
जानिए केंद्रीय राज्य मंत्री ने क्या दिया था बयान?
हाल ही में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने एक बयान देते हुए कहा था कि ‘देश के दुश्मन जो गोली बम बारूद की बात करते हैं, ट्रेन को, रोड को, हवाई जहाज को उड़ाने की बात करते हैं, वो लोग अब राहुल गांधी के समर्थन में आ गए हैं. अंदाजा लगा लीजिए कि राहुल गांधी खुद, देश के नंबर टेररिस्ट पर किसी को इनाम होना चाहिए तो वो हैं राहुल गांधी. या देश का सबसे बड़ा दुश्मन जिसको लाना चाहिए एजेंसियों को वो आज राहुल गांधी हैं. ‘
राहुल के खिलाफ बयान देने पर रवनीत बिट्टू के खिलाफ FIR दर्ज
गुरुवार (19 सितंबर) को बैंगलुरू में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिसे बैंगलुरू पुलिस ने केंद्रीय राज्य मंत्री के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 (गलत सूचना के आधार पर बयान देना या अफवाह फैलाना), 192 (दंगे कराने के मकसद से भडकाऊ बयान देना), 196 (दो समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने) के तहत बंगलुरु के हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: कश्मीर चुनाव के बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का भड़काऊ बयान, कहा- ‘ 370 पर अब्दुल्ला-कांग्रेस गठबंधन PAK के साथ’