Ravi Shankar Prasad and Vijay Kumar Sinha Statement on Bihar BJP Protest against Rahul Gandhi ANN
Bihar BJP Protest: कांग्रेस के खिलाफ बिहार बीजेपी ने शनिवार को महाधरना आयोजित की. अनुसूचित जाति मोर्चा के तरफ से यह धरना किया गया है. इस धरना प्रदर्शन में बीजेपी के कई नेता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ है. बता दें कि आरक्षण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए गए बयान के खिलाफ बीजेपी प्रदर्शन कर रही है.
अमेरिका में आरक्षण पर राहुल गांधी के दिए गए बयान पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने आरक्षण पर जो कहा है वह उनके दिल की बात जुबां पर आ गई. कांग्रेस वालों ने जगजीवन राम को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया. उनकी दलित विरोधी नीति सामने आ गई है. इनके साथ जो गठबंधन में लोग हैं उनकी भी मानसिकता आरक्षण विरोधी है.
बीजेपी नेताओं की आई प्रतिक्रिया
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी यहां कहते हैं कि वे जाति जनगणना कराएंगे, लेकिन विदेश जाकर आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा. वहीं, मंत्री नितिन नवीन ने कहा, ‘राहुल गांधी, जिन्होंने कभी चुनावों के दौरान संविधान की तारीफ की थी, अब विदेशी धरती से उसका अपमान कर रहे हैं. वह ऐसी मानसिकता के प्रतीक हैं जो देश को कमजोर करती है और इसके मूल्यों के खिलाफ जाती है. गांधी परिवार की यह विशेषता रही है.’
VIDEO | “Rahul Gandhi says here that they will conduct a caste census, but goes abroad and talks about ending reservations. Congress’s mindset is anti-Dalit and anti-OBC. Rahul Gandhi and Congress should understand that reservations will never be abolished,” says BJP MP Ravi… pic.twitter.com/97MSVl3ivj
— Press Trust of India (@PTI_News) September 21, 2024
विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज संविधान को नहीं मानने वालों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. संवैधानिक संस्था को बदनाम करने वाले कांग्रेस-आरजेडी के लोगों की दिल की बात जुबां पर आ गई है. यह संविधान विरोधी और आरक्षण विरोधी लोग हैं. ये लोग अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों का हित नहीं चाहते हैं. ये लोग लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते हैं. ये लोग जनता के बीच उन्माद फैलाकर लड़वाना चाहते हैं. राहुल गांधी ने जो आरक्षण विरोधी मानसिकता अमेरिका में दिखाई उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढे़ं: Nitish Kumar Meeting: बिहार में बढ़ते अपराध पर सीएम नीतीश के दिखे कड़े तेवर, अधिकारियों की बुलाई हाई लेवल मीटिंग