Fashion

Ravi Kishan fire on TMC mamta Banerjee for BJP worker killed in Bengal Violence target


Ravi Kishan On Bangal Violence: पश्चिम बंगाल में 25 मई को छठे चरण का मतदान होने है, लेकिन उससे पहले ही यहां एक बार फिर हिंसा हो गई. बंगाल के नंदीग्राम में बीजेपी-टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा हुई. जिसमें एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई. बीजेपी ने दावा किया है कि बुधवार (22 मई) रात नंदीग्राम में पार्टी के कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वर्कर्स ने हमला किया. जिसको लेकर बीजेपी ने गुरुवार (23 मई) को नंदीग्राम में विरोध मार्च निकाला है. टीएमसी ने हमले के आरोपों से इनकार कर दिया है. इस मुद्दे का जिक्र कर के अब बीजेपी सांसद रवि किशन ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला है. 

बीजेपी सांसद रविकिशन ने बंगाल में बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया है. उन्‍होंने कहा कि ममता बनर्जी की सोच बताती है कि कुछ नहीं, तो जान से मार दो. उनकी सरकार को सोचना चाहिए कि अनगिनत बीजेपी कार्यकर्ता शहीद हुए हैं. ये सबसे दुःखद है. उनके एक-एक कार्यकर्ताओं को वहां इतनी बेरहमी से मारा जा रहा है. कोलकाता की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को जिताने के लिए वोट किया है. इसका रिजल्‍ट 4 जून को सामने आ जाएगा. जब प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में देश में सरकार बनेगी.

राहुल गांधी-अखिलेश यादव पर किया तंज 

गोरखपुर में गुरुवार को मीडिया से बात करते रवि किशन ने कहा कि चुनाव जीतने का इन लोगों को सपना देखने दीजिए. 5 जून को उन लोगों का टिकट निकल चुका है. एक राजकुमार इटली और एक आस्‍ट्रे‍लिया चले जाएंगे. वे लोग विदेश में बस गए हैं. विदेश में उनका घर है. चुनाव में ये लोग भारत आते हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और अखिलेश के 4 जून को फिल्‍म एक थी बीजेपी रिलीज होने के तंज का जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा‍ कि 5 तारीख को सुबह का इनका जहाज है. ये अंदर की खबर है. एक जहाज इटली और एक आस्‍ट्रेलिया जा रहा है. इन्‍हें जिला और गांव का पता नहीं है. सड़क पर छोड़ दीजिए, तो उन्‍हें न तो सड़क मालूम है और न ही अपने घर का पता मालूम है. वे लोग सड़क पर खो जाएंगे. गरीब लोगों का ये लोग क्‍या करेंगे. 

रवि किशन का विपक्ष पर हमला 

रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी मोदी 25 करोड़ गरीब लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर ले आए हैं. एक जाति-बिरादरी के लोग नहीं बोल सकते हैं कि उन्‍हें मोदी-योगी ने उन्‍हें नहीं दिया है. उन्‍होंने जीवन में ऐसा चुनाव नहीं देखे कि 26 दल एक आदमी को हराने के लिए खड़ा हो गया है. राजनीति का स्‍तर कितना गिर गया है. हार का गुस्‍सा देखिए कि कह रहे हैं कि संविधान बदल देंगे. इन लोगों का स्‍तर गिर गया है. पीएम मोदी मां भारती और बाबा साहेब की पूजा करते हैं. बीजेपी की योजनाओं ने गरीबों के साथ हर वर्ग के लोगों को लाभ मिला है. 

रवि किशन ने साधा राहुल गांधी पर निशाना 

 रवि किशन ने कहा कि राहुल गांधी ऊल-जुलूल बातें कर रहे हैं. अर्थव्‍यवस्‍था कैसे चलेगी. इस बारे में उन्‍हें कुछ नहीं पता है. 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया है. पीएम मोदी चार बार मुख्‍यमंत्री बनें हैं. उन्‍होंने गुजरात को मॉडल बनाया है. पूरे विश्‍व के नेता उन्‍हें प्रणाम करते हैं. सारे आतंकवादी घुटने टेक दिए हैं. आज कोई ऐसा नेता बता दीजिए जो उन्‍हें टक्‍कर दे सके. वे सिनेमा की दुनिया से निकलकर उनके साथ देश की सेवा में लग गए हैं. 

ये भी पढ़ें: जज साहब का कुत्ता तलाश रही है यूपी पुलिस, कई लोगों को हिरासत में लेकर की पूछताछ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *