Ranya Rao in Bengaluru special court said that DRI officials tortured him verbally
Ranya Rao Case: सोना तस्करी मामले में बीते दिनों गिरफ्तार हुईं कन्नड़ एक्टर रान्या राव ने डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रान्या राव ने सोमवार (10 मार्च, 2025) को बताया कि डीआरआई के अधिकारियों ने उन्हें काफी टॉर्चर किया और धमकियां दीं. मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया गया.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरू स्थित एक विशेष अदालत के सामने पेश हुई रान्य राव ने कोर्ट के ये पूछने पर कि क्या हिरासत में उन्हें शारीरिक यातना दी गई थी. इस पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें मानसिक रूप से काफी टॉर्चर किया. रान्या राव की तरफ से डीआरआई पर लगाए गए मानसिक उत्पीड़न के आरोपों को अधिकारियों ने खारिज कर दिया. अधिकारियों ने कहा, गिरफ्तारी से लेकर पूछताछ तक सारी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे में कैद है.
रान्या राव के सूजे हुए चेहरे की फोटो सामने आने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि क्या उनके साथ गिरफ्तारी के बाद मारपीट या किसी प्रकार की हिंसा की गई है.
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने क्या कहा
रान्या राव के मामले को लेकर कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने पहले कहा था कि औपचारिक शिकायत दर्ज होने तक संभावित हमले की जांच नहीं की जा सकती. कन्नड़ एक्ट्रेस को 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है उनकी जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी.
3 मार्च को गिरफ्तार हुई थीं रान्या राव
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14.2 किलोग्राम सोने की छड़ों के साथ गिरफ्तार किया गया था. रान्या राव दुबई से ये सौना लेकर लौटी थीं. बरामद सोने की कीमत 14.56 करोड़ रुपये आंकी गई.
15 दिनों में 4 बार गईं दुबई
रान्या राव ने 2014 में फिल्म माणिक्य से डेब्यू किया था. 15 दिनों में चौथी बार दुबई की यात्रा करने के बाद रान्या राव डीआरआई अधिकारियों के रडार पर आ गई. पहले पता चला था कि उन्होंने पिछले साल दुबई की 27 यात्राएं की थीं.
सूत्रों के मुताबिक, अभिनेत्री ने पकड़े जाने से बचने के लिए कुछ सोना पहन लिया था और बाकी को अपने कपड़ों में छिपा लिया था. रान्या राव को गिरफ्तार करने के बाद जांचकर्ताओं ने उनके घर पर छापेमारी की तो 2 करोड़ रुपये से अधिक के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की. एक बयान में राव ने अपनी मिडिल ईस्ट की कई यात्राओं का विवरण दिया है और ये स्वीकार किया है कि उनके पास से 17 सोने की छड़ें मिली थीं.
ये भी पढ़ें: