Ranya Rao case New Update claims innocence Said was trapped in gold Smuggling
Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने पुलिस की ओर से पूछताछ के दौरान सोने की तस्करी के रैकेट में शामिल होने की बात से इनकार कर दिया है, जबकि ये दावा किया कि उन्हें फंसाया गया था. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की ओर से पूछताछ के दौरान रान्या रो पड़ीं और उन्होंने दावा किया कि वह निर्दोष हैं.
रान्या ने अपने वकीलों से कहा कि उन्हें नींद नहीं आ रही है और वे सोचती रहती हैं कि वह इसमें क्यों फंस गई. शुक्रवार (7 मार्च, 2025) को अदालत में पेश किए जाने के दौरान उन्होंने अपने वकीलों से कहा, “मैं सोचती रहती हूं कि मैं इसमें क्यों फंस गई. मेरा दिमाग हवाई अड्डे पर बिताए दिन को याद कर के खो जाता है. मैं सो नहीं पाती. मैं मानसिक रूप से परेशान हूं.”
यूरोप, अमेरिका और मिडिल ईस्ट भी गई थी रान्या
रान्या का ये दावा, DRI को दिए गए उनके आधिकारिक बयान पूरी तरह से गलत बताता है, जिसमें उन्होंने 17 सोने की छड़ों के साथ पकड़े जाने की बात स्वीकार की थी. बयान में यह भी कहा गया है कि वह न केवल दुबई बल्कि यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व भी गई थीं. अधिकारी चाहते हैं कि रान्या यह बताए कि अगर ऐसा हुआ है तो उसे तस्करी में किसने फंसाया और किन परिस्थितियों के कारण वह इसमें शामिल हुई.
चेन्नई के एक मामले से मिलता जुलता है केस
यह मामला पिछले साल चेन्नई में हुई एक घटना से मिलता-जुलता प्रतीत होता है, जहां केरल के एक सॉफ्टवेयर कर्मचारी की पत्नी को दुबई से 12 किलो सोना तस्करी करते हुए पकड़ा गया था. बाद में जांच में पता चला कि सोने की तस्करी में शामिल एक दोस्त ने उसे ब्लैकमेल किया था. अधिकारियों का मानना है कि रान्या राव के किसी करीबी ने उसे इस काम में धकेला होगा.
क्या था मामला?
रान्या राव को सोमवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक गुप्त बेल्ट में 12 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की छड़ें बांधकर ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया था. उसे 10 मार्च तक डीआरआई की हिरासत में भेज दिया गया और अधिकारियों ने उसके घर से करोड़ों रुपये की नकदी और आभूषण भी जब्त किए.
यह भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, AIIMS दिल्ली के कार्डियक विभाग में कराए गए भर्ती