News

Ranya Rao Arrested with gold worth Rs 12 crore at Bengaluru airport Know her fee per kg of gold was


Ranya Rao Arrested: कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव को सोमवार (03 मार्च, 2025) को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14.2 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जब्त किए गए सोने की कीमत 12.56 करोड़ रुपये आंकी गई है.

दरअसल, रान्या राव ने एक साल में 30 बार दुबई यात्रा की, जिससे डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की नजर उन पर पड़ी. तस्करी के लिए प्रति किलोग्राम ₹1 लाख की फीस लेती थीं, जिससे उन्हें प्रति यात्रा ₹13 लाख तक की कमाई होती थी. तस्करी के दौरान वह स्पेशल मॉडिफाइड जैकेट और कमर बेल्ट का इस्तेमाल करती थीं.

तलाशी में मिली करोड़ों की नकदी और गहने
डीआरआई अधिकारियों ने बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित उनके घर पर छापा मारा, जहां वह अपने पति के साथ रहती थीं. तलाशी के दौरान ₹2.06 करोड़ मूल्य के सोने के गहने जब्त किए गए. जबकि ₹2.67 करोड़ नकद बरामद हुआ.

स्थानीय पुलिस कांस्टेबल ने सुरक्षा में की थी मदद?
रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्थानीय पुलिस कांस्टेबल ने रान्या राव को सुरक्षा जांच से बचाने की कोशिश की. डीआरआई अधिकारियों की ओर से रोके जाने पर, कांस्टेबल ने हस्तक्षेप कर कहा कि वह डीजीपी की बेटी हैं. हालांकि, डीआरआई के पास पहले से ही पुख्ता खुफिया जानकारी थी, जिसके चलते उन्होंने सख्त तलाशी ली और उसे गिरफ्तार कर लिया.

पिता, वरिष्ठ IPS अधिकारी रामचंद्र राव ने क्या कहा?
रान्या राव के पिता, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव, ने गिरफ्तारी पर आश्चर्य जताया. उन्होंने एएनआई से कहा, “जब मैंने मीडिया से इस घटना के बारे में सुना, तो मैं स्तब्ध और हताश हो गया. मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता था. वह हमारे साथ नहीं रहती, बल्कि अपने पति के साथ अलग रहती है. कानून अपना काम करेगा और मेरे करियर में कोई काला धब्बा नहीं है.” अब यह देखना होगा कि जांच में और क्या खुलासे होते हैं और इस हाई-प्रोफाइल मामले में आगे क्या कार्रवाई की जाती है.

ये भी पढ़ें: 15 दिनों में 4 बार दुबई का दौरा, 12 करोड़ के सोने के साथ ऐसे गिरफ्तार हुईं कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *