Sports

Ranveer Singh Shared A Funny Reel For Promoting His New Song From Rocky Ki Rani Ki Prem Kahani


रणवीर सिंह के पास नहीं था आलिया जितना बजट ! बनाई ऐसी रील के हंस-हंस कर लोटपोट हुए लोग

रणवीर सिंह

नई दिल्ली:

रॉकी और रानी यानी कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म की प्रमोशन में जुटे हैं. हाल में आलिया ने फिल्म के गाने ‘तुम क्या मिले’ पर एक रील शेयर की…अब आलिया ने रील शेयर की तो रणवीर सिंह कैसे पीछे रह सकते थे. रणवीर सिंह ने भी रील बना डाली लेकिन उनका अंदाज तो आप जानते ही हैं. उन्हें पता है कि किसी भी सीधी सी बात पर अटेंशन कैसे लूटी जाती है. अपना शरारती दिमाग चलाते हुए उन्होंने ऐसी रील बनाई कि सोशल मीडिया यूजर्स का हंस-हंस कर बुरा हाल हो रहा है. आम जनता से लेकर रणवीर के दोस्त और जानने वाले तक उनके वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

रील में क्या है खास ?

रील में रणवीर सिंह सिंपल शर्ट और जीन्स पहने दिन रहे हैं और उनका गाना ‘तुम क्या मिले’ चल रहा है. अब बात करते हैं बैग्राउंड की. रील में रणवीर का बैग्राउंड पलक झपकते ही बदल रहा है. मतलब कि कभी वो किसी बीच पर नजर आ रहे हैं तो कभी किसी दूसरे में…इस तरह रणवीर ने एक के बाद एक कई बैग्राउंड इस्तेमाल किए.

कितनी लोकेशन पर गए रणवीर?

अरे नहीं रणवीर इस रील के लिए अलग-अलग लोकेशन पर नहीं गए. वो बस एक ग्रीन स्क्रीन के सामने गए और सारे एक्शन कर डाले…फिर एडिटिंग टीम ने कंप्यूटर से सारे नजारे बदले. इस रील को शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, आलिया की रील जितना बजट नहीं था. रणवीर के इस मस्ती भरे पोस्ट पर लोगों के बड़े ही मजेदार कमेंट आ रहे हैं. सबसे पहले तो आलिया ने लिखा, लीजेंड. रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल ने hahahahaha कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा, मैं बता सकता हूं कि इस रील को आदिपुरुष की वीएफएक्स टीम ने बनाया है. क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव ने लाफिंग इमोजी बनाया.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *