Fashion

Randeep singh surjewala claims bjp will able to get 10 seats in haryana elections 2024


Haryana News: हरियाणा के कैथल से बेटे आदित्य सुरजेवाला (Aditya Surjewala) के नामांकन के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरेजवाला (Randeep Singh Surjewala) ने दावा किया कि बीजेपी चुनाव में 10 का भी आंकड़ा नहीं छू पाएगी. सुरजेवाला ने कहा, ”कैथल धर्म और संस्कृति की भूमि है. यहां के लोग भयमुक्त भ्रष्टाचारी पार्टी बीजेपी और उनके नेताओं के शासन से थक चुके हैं. अब इस इलाके में विकास और तरक्की की बयार लाने की जरूरत है. हमारा एजेंडा क्षेत्र में विकास और प्रगति लाना है.”

सुरजेवाला ने कहा, ”वो बिगाड़ेंगे हम बनाएंगे, वो मिटाएंगे हम संजोएंगे. वो खराब करेंगे हम कैथल को आगे बढ़ाते जाएंगे. कोई ये नहीं कहेगा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता ‘मेरी तो चालती को नई’. अब कैथल की चालेगी और कैथल जीतेगा. पूरे हरियाणा में कांग्रेस 70 से ज्यादा सीटों की ओर अग्रसर है.  वह लोगों के आशीर्वाद से होगा. अकेले कांग्रेस नहीं कर सकती. आप ये पाएंगे कि बीजेपी को 10 का आंकड़ा नहीं छू पाएगी. जनता के मन में उनके द्वारा किए गए बंटवारे और क्रूर शासन का गुस्सा है.”

कैथल को चमकाएंगे- आदित्य 
वहीं, आदित्य सुरजेवाला ने नामांकन के बाद कहा, ”कांग्रेस कार्यकर्ता और हमारे परिवार से जुड़े हमारे सहयोगियों का आभार जताता हूं उनकी कड़ी मेहनत से हम कैथल को एकबार फिर से चमकाएंगे. हम इसे शाइनिंग स्टार बनाएंगे. हरियाणा में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है. हरियाणा में जो बेरोजगारी है उसे हटाने के लिए काम करना है. बारिश होने से सड़कों की हालत क्या हो जाती है हमें पता है. बिजली, पानी और सीवेज की दिक्कतें आ रही हैं. बच्चे देश छोड़कर विदेश जा रहे हैं. अनेकों सालों से मेरे पिता और दादा ने जो संस्कार दिए हैं जिसे आगे लेकर जाना चाहता हूं.”

आदित्य ने कहा कि एक नई पीढ़ी खड़ी होनी चाहिए. युवा नेताओं की जरूरत है. मैं उससे शुरूआत होगी और मैं अपने साथ युवा साथी लेकर जाना चाहता हूं कि हम देश का नाम पूरे दुनिया में रोशन करना चाहता हूं. 

ये भी पढ़ें- हरियाणा में असंध की रैली में राघव चड्ढा का हमला, ‘बीजेपी की हालत फ्लॉप फिल्म की तरह’

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *