Ranchi Body Of Six People And A Cattle Recovered From A Well Which Was Collapsed
Jharkhand Well Accident: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) के एक गांव में गुरुवार को कुएं का एक हिस्सा ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि पिस्का गांव में एक कुएं का हिस्सा धंसने की घटना में शुक्रवार सुबह और दो लोगों के शव बाहर निकाले गए.
रांची के पुलिस अधीक्षक (देहात) एच बी जामा ने बताया, ‘‘राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने 15 घंटे बचाव अभियान चलाया जो शुक्रवार की दोपहर को समाप्त हुआ.’’ कौशल ने बताया कि अभियान के दौरान कुएं से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया, ‘‘कुएं से कुल छह शव बरामद किए गए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.’’
कुएं से निकाला गया मवेशी का शव
राजधानी रांची से करीब 70 किलोमीटर दूर पिस्का गांव के एक कुएं में बैल गिर गया था, जिसे बचाने के प्रयास में लोग उसमें उतरे और इसी दौरान कुएं का एक हिस्सा धंस गया. इसी जानवर को बचाने के प्रयास में कुछ लोगों की जान चली गई. एनडीआरएफ क एक अधिकारी ने ‘बताया, ‘‘मवेशी का शव भी बरामद कर लिया गया है. कुएं का निर्माण पत्थरों से किया गया था. हमें मलबे को हटाने में बहुत मेहनत करनी पड़ी.’’
सीएम सोरेन ने घटना पर किया था ट्वीट
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को दावा किया था कि कुआं धंसने से पांच लोगों की मौत हुई है, लेकिन एनडीआरएफ के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की थी और अधिकारियों ने कहा था कि बचाव अभियान अभी जारी है. सोरेन ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, ‘‘पिस्का गांव में एक कुएं में पांच लोगों की मौत से मेरा दिल दुखी है. भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे और शोक-संतप्त परिवारों को यह दुख सहने की क्षमता दे.’’
ये भी पढ़ें- Dumri By-Election: बेबी देवी के समर्थन में CM सोरेन ने की जनसभा, बोले- ‘जाति और धर्म के नाम पर जहर फैला रही NDA’