Sports

Ranbir Kapoor Seen In Dhoti Kurta At Mumbai Airport Will Attend Ram Mandir Temple Inauguration – राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: धोती कुर्ता में नजर आए रणबीर कपूर, फैन्स बोले


राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: धोती कुर्ता में नजर आए रणबीर कपूर, फैन्स बोले - यार दिल जीत लिया

अयोध्या के लिए निकले रणबीर कपूर

नई दिल्ली:

22 जनवरी…राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने आए रणबीर कपूर ने तो दिल ही जीत लिया. रणबीर कपूर को आलिया और रोहित शेट्टी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. एयरपोर्ट पर तो वो हमेशा ही दिखते हैं लेकिन उनका लुक इतना खास था कि बस देखते ही मजा आ गया. जनवरी की इस कड़ाके ठंड को नजरअंदाज कर रणबीर ने इस मौके को अहमियत दी. रणबीर सफेद धोती और कुर्ते में नजर आए. रणबीर को देखकर हर कोई यही बोला कि अगर सच में नितीश तिवारी वाली रामायण में रणबीर कपूर को राम के रोल में साइन किया गया है तो भाई अच्छा ही किया.

यह भी पढ़ें

रणबीर के साथ आलिया भट्ट और रोहित शेट्टी भी थे. आलिया ब्लू कलर की साड़ी में दिखीं. रोहित शेट्टी ने भी कुर्ता पायजामा पहना था और इसके साथ एक जैकेट पहनी हुई थी. लेकिन भाई रणबीर कपूर ने तो कमाल ही कर दिया. वो इस लुक में बेहद अच्छे लग रहे थे. धोती कुर्ते के साथ रणबीर ने एक शॉल ली हुई थी.

रणबीर का लुक सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. एक फैन ने लिखा, रणबीर ने दिखा दिया कि वो फिल्म में श्री राम का रोल निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि वो अपने रोल के साथ पूरा इंसाफ करेंगे. ज्यादातर लोगों को ये चीज पसंद आई कि रणबीर ने मौके के हिसाब से बहुत ही अच्छा आउटफिट चुना. एक फैन ने लिखा, रणबीर अगर जींस पहनकर भी जाते तो क्या ही होता…लेकिन उन्होंने अपने इस खास मौके पर अपने इस लुक से दिल जीत लिया.

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *