Fashion

Rana Sanga Row Diya kumari says samajwadi party leaders support invaders who attacked india


Diya Kumari on Rana Sanga Row: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने हाल ही में राणा सांगा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके कारण वे विरोधियों के निशाने पर हैं. अब राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी का भी बयान आया है. दीया कुमारी ने कहा, ”यह बहुत ही गलत बयान है. सदन में ऐसी ओछी बात नहीं करनी चाहिए. बिना इतिहास की जानकारीऔ र ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी के उन्होंने गलत बयान दिया क्योंकि उन्हें विरोधियों पर हमला करना था.”

दीया कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, ”यह उनकी मानसिकता को दिखलता है. विपक्ष हमेशा ऐसा करता है. भारत में बड़े बड़े महापुरुष हुए हैं. राणा सांगा ने कई युद्ध लड़े हैं. बाबार के खिलाफ युद्ध लड़ा है. ऐसी टिप्पणी शोभा नहीं देती.”

रामजी लाल सुमन ने बाबरनाम और डिस्कवरी ऑफ इंडिया का रेफ्रेंस लिया था. इस पर दीया कुमारी ने कहा, ”उन्हें बाबरनामा ज्यादा पसंद हैं. सपा और कांग्रेस मिले हुए हैं. हमेशा ही आक्रमणकारी का पक्ष लेते हैं. उनको ज्यादा महान बताते हैं. जब उनकी सरकार थी तो भारत के महापुरुषों के बारे में हिस्ट्री में कुछ लिखा नहीं जाता था. बाकी आक्रमणकारियों के लिए लंबा-लंबा चैप्टर लिखा है.”

उन्होंने आगे कहा, ” इतिहास को गलत तरीके से बताया, सिखाया और दिखाया जाता था. पीएम मोदी ने उसको बदलने का काम किया है. सही ऐतिहासिक तथ्य सिखाने का काम हमारे पीएम मोदी कर रहे हैं. नई शिक्षा नीति में भी ये सारे परिवर्तन आए हैं.”

रामजी लाल सुमन के इस बयान पर हो रहा विवाद

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था कि बाबर को राणा सांग ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था. उन्हें गलतफहमी थी कि बाबर एक लुटेरा है और वह वापस चला जाएगा और हम शासन करेंगे. इस बयान के बाद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला हुआ था.

हमले के बाद एकबार फिर रामजी लाल सुमन ने अपना बयान दोहराया और कहा कि मैंने राणा सांगा को लेकर कोई गलत बयान नहीं दिया था. हालांकि मेरे बयान का मतलब किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था. रामजी लाल ने साथ ही माफी मांगने से भी इनकार कर दिया.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *