Rana Sanga Jayanti Rajput Community women targeted Samajwadi Party MP Ramji Lal Suman in Jaipur ann | राणा सांगा की जयंती पर जयपुर में राजपूत महिलाओं ने भरी हुंकार, कहा
Rana Sanga Jayanti Celebrated In Jaipur: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की विवादित बयानबाजी के बाद अचानक सुर्खियों में आए वीर योद्धा राणा सांगा की जयंती आज उनकी कर्मभूमि राजस्थान में भी आस्था पूर्वक मनाई गई. राजस्थान की राजधानी जयपुर में राजपूत समाज की महिलाओं ने राणा सांगा तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें नमन किया और उनकी वीरता व त्याग को याद किया.
महिलाओं ने इस मौके पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया जताई और कहा कि अगर उन्होंने सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगी तो महिलाएं खुद उन्हें सबक सिखाने का काम करेंगी. उन्होंने कहा कि राजपूत समाज की महिलाएं जौहर करती रही हैं, वह रामजीलाल सुमन को सबक सिखाने में कतई पीछे नहीं हटेंगी.
अखिलेश यादव की आलोचना की
जयपुर की महिलाओं ने रामजीलाल सुमन का बचाव करने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की भी आलोचना की. जयपुर में महिलाओं का यह कार्यक्रम नारायण निवास कैंपस में हुआ. राजस्थान में तमाम अन्य जगहों पर भी राणा सांगा की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई.
सीएम भजनलाल ने भी किया नमन
राणा सांगा की जयंती पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी उन्हें नमन किया. सीएम भजनलाल शर्मा ने पुराना संग की जयंती पर अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “राष्ट्र नायक, भारतीय स्वाभिमान व शौर्य के अप्रतिम प्रतीक मेवाड़ के गौरव, वीर शिरोमणि महाराणा संग्राम सिंह जी (राणा सांगा) की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन. मातृभूमि की रक्षा हेतु आपका असाधारण संघर्ष और अतुल्य पराक्रम हम सभी को मां भारती की सेवा हेतु प्रेरित करता रहेगा.”
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दे दिया था, जिसके बाद देशभर में जमकर बवाल मचा. उत्तर प्रदेश के आगरा में करणी सेना समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.