Fashion

rampur lok sabha seat will akhilesh yadav accepts demand of azam khan in lok sabha election 2024


लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर बीते 24 घंटे में सियासी हालात ऐसे बदले जिसका किसी का आंदाजा नहीं था. एक ओर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर कह रहे हैं कि उनका दल राज्य में भारतीय जनता पार्टी को सभी 80 सीटों पर हराएगी वहीं उनके करीबी और सपा नेता आजम खान का गढ़ माने जाने वाले रामपुर सीट पर सपा की जिला इकाई ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया.

इसके बाद आजम खान की एक भावुक अपील भरी चिट्ठी आ गई. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को संबोधित चिट्ठी का मजमून ये था कि यूपी के पूर्व सीएम रामपुर लोकसभा सीट को भी उसी नजरिए से देखें जिस तरह से वह अपने सियासी गढ़ यानी कन्नौज, मैनपुरी, इटावा को देखते हैं.

इसी महीने की 22 मार्च को जब अखिलेश यादव, सीतापुर गए और आजम खान से मुलाकात की तब यह दावा किया गया कि सपा नेता ने पार्टी सुप्रीमो से रामपुर सीट से इलेक्शन लड़ने का आग्रह किया है. यह दावा तब सच्चाई में तब्दील हो गया जब सपा की रामपुर इकाई ने ‘बागी’ सुर अख्तियार करते हुए चुनाव का ही बहिष्कार कर दिया. 

सपा की रामपुर इकाई के अध्यक्ष अजय सागर ने मंगलवार शाम पत्रकारोंसे कहा कि हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष से आग्रह किया था कि वह इस सीट से चुनाव लड़ें लेकिन अभी तक उन्होंने कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *