Fashion

Ramniwas Surjakhera rape case registered On Former JJP MLA in jind haryana Police | Ramniwas Surjakhera: JJP के बागी पूर्व MLA रामनिवास सुरजाखेड़ा पर लगा रेप का आरोप, बोले


Ramniwas Surjakhera Latest News: हरियाणा में जेजेपी के बागी रहे विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. रामनिवास सुरजाखेड़ा ने अभी हाल ही में विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं शिकायत मिलने के बाद जींद में सुरजाखेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पूर्व विधायक ने महिला के आरोप को खारिज करते हुए 1 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले उनके खिलाफ साजिश का हिस्सा बताया है. 

पुलिस ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत रेप का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की है. उन्होंने बताया कि 28 वर्षीय महिला की ओर से लगाए गए आरोप 2021 की एक घटना से संबंधित हैं.

सरकारी नौकरी दिलाने का झूठा आश्वासन देने का आरोप
महिला ने विधायक पर सरकारी नौकरी दिलाने का झूठा आश्वासन देकर उसका शोषण और रेप करने का आरोप लगाया है. उसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज किया. जींद के पुलिस अधीक्षक (SP) सुमित कुमार ने फोन पर बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर रेप का मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. 

रेप के आरोप पर क्या बोले पूर्व विधायक?
महिला की ओर से लगाए गए रेप के आरोपों को लेकर पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “राजनीति इतने निचले स्तर पर आ जाएगी, ये कभी नहीं सोचा था. दुख की बात है कि चुनाव की एकदम पहले साजिशों के तहत मुझे कमजोर करने की ये कोशिश दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे कुछ सूत्रों से पता चला है कि मेरे खिलाफ कुछ असामाजिक तत्वों ने रेप की झूठी एफआईआर दर्ज करवाई है. मगर फिर भी मैं हर अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हूं, कानून से अपील है पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करें मैं सहयोग के लिए पूरी तरह हर समय तैयार हूं.”

बता दें कि रामनिवास सुरजाखेड़ा ने 22 अगस्त को नरवाना से जननायक जनता पार्टी विधायक के रूप में राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. वहीं उन्होंने लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का खुलकर समर्थन किया था. विधानसभा से अपना इस्तीफा देने के बाद सुरजाखेड़ा ने दावा किया था कि वह और तीन अन्य विधायक अगले कुछ दिनों में बीजेपी में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: हरियाणा में शनिवार को आ सकती है BJP की पहली लिस्ट, पढ़ें संभावित नाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *