ramgiri maharaj troubles increased after objectionable comment Bandra Fir Registered Islam prophet muhammad
Ramgiri Maharaj News: महाराष्ट्र के सरला द्वीप के मठाधीश रामगिरि महाराज की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर महंत रामगिरी महाराज के खिलाफ मुंबई के बांद्रा के निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में एक और मामला दर्ज करवाया गया है. इससे पहले मुंबई में पायधुनी पुलिस ने भी महंत रामगिरी महाराज के खिलाफ FIR दर्ज किया था. रामगिरि महाराज पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर इस तरह की बातें की, जिससे दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हुआ.
बांद्रा के निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में महंत रामगिरी महाराज के खिलाफ BNS की धारा 196(1),(A), 197(1)(D), 299,302 ,352, 353(1)(B), 353(1)(C) और 353(2), के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि नासिक जिले के सिन्नर तालुका के शाह पंचाले गांव में एक धार्मिक आयोजन के दौरान रामगिरी महाराज ने पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. रामगिरी महाराज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में यह बयान दिया था.
इससे पहले भी रामगिरी महाराज के खिलाफ दर्ज हुई है FIR
पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में रामगिरी महाराज के खिलाफ नासिक और छत्रपति संभाजीनगर जिलों में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
AIMIM के नेताओं ने की कार्रवाई की मांग
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता इम्तियाज जलील ने पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के खिलाफ रामगिरी महाराज की टिप्पणी को एक राजनितिक साजिश का हिस्सा बताया है. इसके साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है.
वहीं AIMIM नेता और पूर्व विधायक वारिस पठान ने कहा कि प्रोफेट मोहम्मद की शान में गुस्ताखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने रामगिरी महाराज को गिरफ्तार करने की मांग की.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: उद्धव सरकार में महिला अपराध के खिलाफ पारित बिल को मिलेगी मंजूरी? रेप के लिए इस सजा का है प्रावधान