Ram Pal Uppal elected Phagwara Municipal Corporation mayor Aman Arora | राम पाल उप्पल बने फगवाड़ा नगर निगम के मेयर, अमन अरोड़ा बोले
Phagwara Mayor Election Result 2025: आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार राम पाल उप्पल को शनिवार को फगवाड़ा नगर निगम का नया महापौर चुना गया. निगम के अधिकारियों ने बताया कि पार्षद उप्पल कांग्रेस छोड़कर 28 जनवरी को आप में शामिल हुए थे. उन्होंने महापौर पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार संजीव बग्गा को हराया.
निगम के अफसरों के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) छोड़कर ‘आप’ में शामिल हुए पार्षद तेजपाल बसरा को वरिष्ठ उप महापौर चुना गया, जबकि विपिन कृष्ण को उप महापौर चुना गया. बता दें कि इस बार पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश हरबंस लाल को महापौर चुनाव के लिए स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त किया था.
कांग्रेस ने की AAP के खिलाफ नारेबाजी
कांग्रेस ने आप पर लोकतंत्र के मानदंडों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. कांग्रेस के पार्षदों और उनके समर्थकों ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह के बाहर प्रदर्शन कर ‘आप’ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
आप की जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा
आप की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पार्षदों ने ‘आप’ के महापौर को चुन कर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर फगवाड़ा के विकास को प्राथमिकता दी है. ‘आप’ के उम्मीदवार को महापौर चुने जाने के बाद अरोड़ा ने पार्टी के सांसद राज कुमार चब्बेवाल के साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक जीत पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है.
अमन अरोड़ा ने कहा कि हाल ही में 46 नगर निगमों, परिषदों और पंचायतों के लिए हुए चुनावों में ‘आप’ को 41 स्थानों पर स्पष्ट बहुमत मिला है. यहां तक कि अन्य स्थानों पर भी पार्षदों ने अपने शहर के विकास के लिए ‘आप’ के महापौर को चुना है. अब हम चुनाव के दौरान फगवाड़ा के लोगों से वादा की गई 5 गारंटियों को लागू करने पर जोर देंगे.
दलगत राजनीति से ऊपर उठकर करेंगे काम
अरोड़ा ने फगवाड़ा के लोगों से कहा, ‘‘मैं फगवाड़ा के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम दलगत राजनीति से ऊपर उठकर फगवाड़ा के विकास को प्राथमिकता दें.’’ उन्होंने बताया, ‘‘मैं विपक्षी दलों के पार्षदों से भी अपील करता हूं कि वे यह सोचकर निराश न हों कि उनकी पार्टी का महापौर सत्ता में नहीं है. आप अपने मुद्दे हमारे महापौर के सामने रख सकते हैं और वह उनका समाधान भी करेंगे. हम समावेशी विकास में विश्वास करते हैं.’’