Fashion

Ram Navami celebrated in Jharkhand CM Hemant Soren performed puja at Tapovan temple with wife Kalpana Soren in Ranchi


CM Hemant Soren Celebrated Ram Navami: झारखंड में रविवार (6 अप्रैल) को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राम नवमी धूमधाम से मनाई गई. सुबह से ही प्रदेशभर के मंदिरों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं. दोपहर में, विभिन्न क्षेत्रों में कई रंगारंग जुलूस निकाले गए. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने रांची के राम जानकी तपोवन मंदिर में पूजा-अर्चना की.

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “रामनवमी के पावन पर्व की सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. प्रभु श्री राम का विशाल जीवन हमें प्रेम, मर्यादा, कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, उदारता और त्याग का अप्रितम संदेश देता है. प्रभु श्री राम के महान आदर्श युगों-युगों तक मानवजाति को प्रेरणा की अविरल धारा से सिंचित करते रहेंगे.आज का यह शुभ अवसर सभी के जीवन में खुशियां लाए, आप सभी स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें, यही कामना करता हूं.”

 

भगवा झडों से पटीं रांची की सड़कें
वहीं राम नवमी को देखते हुए राज्य की राजधानी रांची की सड़कों को भगवान राम और भगवान हनुमान की छवियों वाले भगवा झंडों से सजाया गया. अनुष्ठानों के अलावा, कई मंदिरों में हनुमान चालीसा और रामचरितमानस का पाठ किया गया. एक अधिकारी ने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए राज्य भर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और हजारीबाग जैसे ‘संवेदनशील’ स्थानों पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन लगाए गए. 

लगाए गए 650 CCTV
एडिश्नल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (लॉ एंड ऑर्डर) राजेश्वर नाथ आलोक ने बताया कि 650 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, इसके अलावा 10 ड्रोन कैमरे भी लगाए गए, जो पिछले तीन दिनों से लोगों की आवाजाही पर नज़र रख रहे हैं. यातायात बाधित न हो, प्रमुख सड़कों पर पर्याप्त रोशनी हो, श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी और मेडिकल सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई हैं.

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *