Ram Mandir Opening Bastar atmosphere was filled with joy on the occasion of Ramlala Pran Pratistha women took out a scooty rally ann
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर धूम मची हुई है. सोमवार सुबह से ही बस्तर जिले के साथ-साथ संभाग के सातों जिलों का माहौल पूरा राममय हो गया है और सभी प्रसिद्ध मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं का भगवान के दर्शन के लिए तांता लग रहा है. वही जगदलपुर शहर में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने और युवाओं ने रैली निकाली. विश्व हिंदू परिषद मातृ शक्ति के आह्वान पर दुर्गा वाहिनी के तत्वावधान में महिलाओं के द्वारा स्कूटी रैली निकाली गई.
इस दौरान जगह-जगह रैली का स्वागत किया गया. वही जय श्री राम के नारा लगाते महिलाओं और युवतियों में काफी उत्साह देखने को मिला. बकायदा महिलाओं ने हाथों में भगवान श्री राम के झंडे लेकर और सिर पर पगड़ी पहनकर विशाल रैली निकाली. इस रैली में करीब 500 महिलाएं और युवतियां शामिल हुई. छत्तीसगढ़ के बस्तर में यह दूसरी बार है जब महिलाएं केसरिया साड़ी पहनकर सिर पर पगड़ी बांधकर भगवान श्री राम के जयकारे के नारा लगाते हुए शहर में रैली निकाली. बस्तर जिले के कोने कोने से और शहर के सभी गली मोहल्लों से बड़ी संख्या में महिलाएं इस रैली में शामिल हुई. भगवा साड़ी धारण कर महिलाओं की रैली देखते ही बन रही थी. इस रैली का चौक चौराहों में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वागत भी किया.
महिलाओं ने रैली निकालकर दिया अखण्ड भारत का संदेश
दअरसल बस्तर का माहौल भी पूरी तरह से राममय हुआ है. जगह जगह भंडारा, लड्डू वितरण और शोभा यात्रा के साथ सभी राम मंदिरों और हनुमान मंदिरों में अखण्ड रामायण का पाठ किया जा रहा है. वहीं इस मौके पर बस्तर की महिलाओं ने स्कूटी रैली भी निकाली है. इन महिलाओं ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राम के धाम अयोध्या में रामलला मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है. पूरे देश में खुशी का माहौल है, ऐसे में वे भी इस राममय माहौल में रैली निकालकर खुशी मना रहे है.
इसके अलावा इन महिलाओं का कहना है कि बस्तर में भगवान राम ने वनवास के दौरान लंबा समय बिताया है. पिछले कुछ सालों से कुछ लोग दूसरे धर्म के लोगों के लालच और बहकावे में आकर हिंदू धर्म छोड़ रहे हैं जो सरासर गलत है. एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बस्तर में धर्मांतरण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में हिंदुओं को अपने धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए भी इस रैली को निकालकर बस्तर के वासियो को संदेश दिया गया है. महिलाओं ने बताया कि रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के 5 दिन पहले से ही जगदलपुर में विभिन्न तरह के धार्मिक आयोजन किये जा रहे है. ऐतिहासिक दलपत सागर में रविवार रात 3 लाख दिये प्रज्वलित करने के साथ शहर के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में मौजूद मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ, अखंड रामायण, सुंदरकांड, और रामलीला का भी आयोजन किया जा रहा है.
राममय हुआ बस्तर का माहौल
इधर रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर महिलाओं के द्वारा स्कूटी रैली निकालने के साथ ही शहर के चौक चौराहों को भव्य रूप से सजाया गया है. जगह-जगह भगवान राम की प्रतिमा स्थापित की गई है, साथ ही सभी राम मंदिरो, हनुमान मंदिरों और देवी मंदिरों को खास तौर पर सजाया गया है. बस्तर के सामाजिक संगठनों और विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के लोगों का कहना है कि पूरे बस्तर संभाग का माहौल राममय हो गया है.