Ram Mandir News: बुंदेलखंड क्षेत्र में BJP की अनोखी पहल से, राम भक्त मुफ्त में करेंगे रामलला के दर्शन
<p style="text-align: justify;"><strong>Kanpur Dehat News:</strong> राम मंदिर का मुद्दा अरसे से भारतीय राजनीति में एक अहम भूमिका निभाता रहा है. ऐसे में लंबे इंतजार के बाद बीजेपी के शासन में राम.मंदिर निर्माण और प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन ने पूरे देश में राममय माहौल बना दिया वहीं इस आयोजन पर सियासत भी लगातार गर्म नजर दिखाई दे रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं लोकसभा चुनाव के करीब आते ही अब बीजेपी राम भक्तों को अपनी अनोखी पहल के चलते हर जनपद के प्रत्येक बूथ से 5 – 5 लोगों को अयोध्या राम लला के दर्शन कराने जा रही है. जिसके चलते कानपुर – बुंदेलखंड क्षेत्र से लगभग 1.75 हजार लोग बीजेपी के सहयोग से आस्था की डुबकी लगाएंगे, वहीं कानपुर देहात जनपद में 1576 बूथ बीजेपी के हैं. जहा प्रत्येक बूथ से 5लोग इस यात्रा के लिए लिए गए हैं जिनकी संख्या लगभग 8 हजार होती है लेकिन यहां ये संख्या बढ़कर 14 हजार तक पहुंच चुकी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी का अयोध्या दर्शन अभियान <br /></strong>दरअसल, विपक्ष लगातार ये आरोप लगाता रहा है, कि राम मंदिर और राम के नाम का सहारा बीजेपी हर बार लेती रही है और राम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन से ही बीजेपी ने आस्था के कार्यक्रम को चुनावी रंग देना शुरू कर दिया था. ऐसे में अब <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> से पहले बीजेपी का नया फार्मूला यह है कि की प्रत्येक बूथ से 5 लोगों को अयोध्या प्रभु राम के दर्शन करने के लिए मुफ्त में ले जायेगी, वहीं कानपुर देहात से 14000 लोगों ने अपने दस्तावेज जिला बीजेपी कमेटी को भेजे हैं और पहली खेप में बीजेपी इस जिले से 8 हजार लोगों को दर्शन कराएगी और धीरे चक्कर में अन्य 6 हजार लोगों को ले जाएगी .</p>
<p style="text-align: justify;">जहां एक और बीजेपी राम भक्तों को मुफ्त अयोध्या ले जाकर राम के दर्शन कराने की बात कर रही है वहीं इसको बीजेपी आस्था का नाम दे रही है. और प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> का आदेश बता रहे है. लेकिन सियासी गलियारे में बीजेपी का राम दर्शन कहीं चुनावी दांव तो डेबिट नहीं होगा. जिसके जरिए बीजेपी जनता को राम के नाम पर जोड़ने का काम कर रही है. फिलहाट बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला ने इसे सियासत से जोड़ने के लिए साफ इंकार कर दिया है और इसे आस्था का हिस्सा बताया है.</p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें: <strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-ram-mandir-hundreds-of-muslim-devotees-reached-ram-mandir-up-news-ann-2598954">Ram Mandir News: सैकड़ों की संख्या में राम मंदिर पहुंच रहे मुस्लिम, लखनऊ से अयोध्या पहुंचा भक्तों का जत्था</a></strong></p>
Source link