News

Ram Mandir Inauguration BJP Also Prepares For Ram Temple PM Modi GYAN Formula Vs India Alliance


Ram Mandir Pran Pratishtha: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल में सभी मोर्चों के प्रभारियों में बड़ा बदलाव करते हुए नए प्रभारियों की नियुक्ति की थी. इन नवनियुक्त मोर्चा प्रभारियों ने शनिवार (7 जनवरी) को दिल्ली में सभी मोर्चों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़े कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर चर्चा की.

बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों और पार्टी का जनाधार बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा हुई. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के आधार पर बीजेपी ने अयोध्या में राम मंदिर में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशव्यापी अभियान चलाने का कार्यक्रम तैयार किया है.

इसी मंगलवार को नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में हुई बैठक में यह तय किया गया था कि बीजेपी 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या सहित पूरे देश के मंदिरों में 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाएगी.

क्या है बीजेपी का प्लान?

22 जनवरी को पीएम मोदी की ओर से किए जाने वाले राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को देशभर में बूथ स्तर पर लाइव दिखाने की व्यवस्था की जाएगी और शाम को देश के हर घर में रामज्योति जलाकर देशभर में दीवाली जैसा माहौल बनाया जाएगा. वहीं, 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भी अगले दो महीने तक देशव्यापी अभियान चलाने की तैयारी है.

बीजेपी 25 जनवरी से लेकर 25 मार्च तक राम मंदिर दर्शन को लेकर देशभर में बूथ स्तर तक एक अभियान चलाएगी. इस अभियान के तहत पार्टी देश भर से अयोध्या जाने वाले भक्तों की मदद करेगी और उनका स्वागत भी करेगी. पार्टी की तरफ से बूथ स्तर तक कार्यकर्ता तैनात किए जाएंगे जो अपने-अपने बूथ से राम मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को सहयोग करेंगे.

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का टारगेट

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी बीजेपी ने 10 प्रतिशत नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए पार्टी खासतौर पर गरीब, युवा, महिला और किसान पर ज्यादा फोकस करने जा रही है.

क्या है बीजेपी का ‘ज्ञान’ फॉर्मूला?

विपक्षी दलों की जाति जनगणना और ओबीसी आरक्षण की मांग को कुंद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार यह कह रहे हैं कि उनके लिए देश में सबसे बड़ी चार ही जाति हैं – गरीब, युवा, महिलाएं और किसान और इन चार जातियों का उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशानुसार पार्टी ने इन चारों वर्गों को लुभाने के लिए एक ‘ज्ञान’ अर्थात जी.वाई.ए.एन. फॉर्मूला तैयार किया है. बीजेपी के लिए इस ‘ज्ञान’ फॉर्मूले का अर्थ है – गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान ) और नारी ( महिला). पार्टी ने इन वर्गों को साधने के लिए कमेटी बना दी है और इन्हें सरकार और पार्टी दोनों ही स्तरों पर साधा जाएगा.

यह भी पढ़ें- Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या में लगे AI वाले कैमरे, प्राण प्रतिष्ठा से पहले की गईं ये तैयारियां



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *