News

Raksha Bandhan 2024 Younger Brother Donates Kidney to sister In Goa rakhi gift


Raksha Bandhan 2024: भाई-बहन के प्रेम का पावन पर्व रक्षाबंधन सोमवार (19 अगस्त 2024) को देशभर में धूमधाम से मनाया गया. इस दिन बहनें भाईयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके स्वास्थ्य की कामना करती हैं. वहीं भारी जीवनभर बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं. इस भाई अपनी बहनों को कुछ न कुछ गिफ्ट जरूर देते हैं. गोवा में एक भाई ने अपनी बहन को ऐसा गिफ्ट दिया जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है.

भाई ने बहन को किया किडनी दान

रक्षाबंधन का त्योहार दक्षिण गोवा की 43 वर्षीय एक महिला के लिए विशेष बन गया, क्योंकि इस वर्ष की शुरुआत में उसके छोटे भाई ने अपनी एक किडनी दान करके उसे नया जीवनदान दिया. पॉलीसिस्टिक किडनी रोग से पीड़ित महिला के शरीर में अप्रैल में एक निजी अस्पताल में उसके 35 वर्षीय भाई की किडनी ट्रांसप्लांट की गई. हालांकि परिवार के अनुरोध पर भाई-बहन के नाम गुप्त रखे गए हैं, लेकिन वे अंगदाताओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं.

भावुक हुए भाई-बहन

महिला के पति ने कहा, “मेरी पत्नी अपने भाई को राखी बांधते समय भावुक हो गई थी. बचपन से ही वे आदर्श भाई-बहन रहे हैं.” निजी अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि महिला पॉलीसिस्टिक किडनी नामक बीमारी से पीड़ित थी और यह अंतिम चरण में था, जिसके लिए तत्काल ट्रांसप्लांट की आवश्यकता थी. डॉक्टर ने बताया कि महिला का छोटा भाई शादीशुदा है और वह अपनी किडनी दान करने के लिए तैयार हो गया.

रक्षाबंधन के त्योहार में भद्रा को बहुत ही महत्व दिया जाता है क्योंकि भद्रा में कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए, इसलिए इस समय के दौरान राखी नहीं बांधा जाता है. सोमवार को दोपहर  1 बजकर 30 मिनट पर भद्रा का समय खत्म हुआ, जिसके बाद ही बहनों ने भाई को राखी बांधी. 

ये भी पढ़ें : कोलकाता रेप-मर्डर केस में अब सच सामने आएगा! CBI को मिली आरोपी संजय राय की पॉलीग्राफ टेस्ट की मंजूरी

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *