Raksha Bandhan 2023 Haryana Roadways To Offer Free Bus Ride To Women | Raksha Bandhan: हरियाणा सरकार का फैसला
Haryana News: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बुधवार को कहा कि रक्षाबंधन पर महिलाओं को राज्य की सभी रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. रक्षाबंधन का त्यौहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मंत्री ने एक बयान में कहा कि परिवहन विभाग पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान कर रहा है.
बयान के मुताबिक, पिछले साल की तरह इस साल भी महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ मुफ्त यात्रा की सुविधा का लाभ उठा सकती हैं. मंत्री ने कहा कि महिलाएं 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 30 अगस्त की रात 12 बजे तक मुफ्त यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकती हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुख्यमंत्री का तोहफा, हरियाणा रोडवेज में यात्रा रहेगी नि:शुल्क. 29 अगस्त, 2023 को दोपहर 12 बजे से नि:शुल्क यात्रा शुरू. 30 अगस्त, 2023 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी सुविधा. महिला के साथ 15 साल तक के बच्चे का भी नहीं लगेगा किराया.”