Fashion

Raksha Bandhan 2023 Bhupesh Baghel Appealed To People Of State Celebrate Festival With Rakhi Made Of Cow Dung ANN


Happy Raksha Bandhan 2023: देश में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) की धूम है. भारतवासी  भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व बड़े उत्साह से मना रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि रक्षाबंधन पर्व पर इस बार स्व-सहायता समूहों की बहनों द्वारा गोबर और अन्य स्थानीय उत्पादों से तैयार की गई राखियों का ही उपयोग करें, ताकि जब कोई बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधे, तो दूर गांव की एक और बहन के चेहरे पर मुस्कान खिल उठे.

मुख्यमंत्री ने कहा  “मैं आपसे वादा लेना चाहता हूं कि इस बार राखी के त्योहार में छत्तीसगढ़ में बनी राखियों का जरूर इस्तेमाल करें. राखी के त्यौहार को खास बनाने के लिए गांव-गांव में हमारी बहनों ने खास तरह की राखियां तैयार की हैं. गोबर को हमारे यहां पवित्र माना जाता है. इसे गो-वर कहा जाता है, जिसका अर्थ होता है मां लक्ष्मी का वरदान. स्व-सहायता समूह की बहनों ने इसी गोबर से राखियां तैयार की हैं. इसके साथ-साथ धान की, तरह-तरह के बीजों की, और अन्य स्थानीय उत्पादों की राखियां हमारी बहनों ने तैयार की हैं. ये राखियां बाजार में भी बेची जा रही हैं.”

सीएम बघेल ने कहा- रक्षाबंधन प्रेम का एक अटूट बंधन है
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे तीज-त्योहारों में सबसे सुंदर राखी का त्योहार है, क्योंकि यह भाई और बहन की भावनाओं का त्यौहार है. यह भरोसे का त्योहार है. राखी केवल एक धागा नहीं होता, बल्कि यह प्रेम का अटूट बंधन होता है. हमारा समाज भी भरोसे के बंधन से ही बंधा हुआ है. एक-दूसरे का हाथ पकड़कर, एक दूसरे पर भरोसा करके और एक-दूसरे की मदद करके ही हम आगे बढ़ पाते हैं. छत्तीसगढ़ में बनी राखियों का इस पावन पर्व पर उपयोग करने से स्व-सहायता समूह की बहनों को बड़ा संबल मिलेगा.

Chhattisgarh Politics: पीएम मोदी के ‘राखी गिफ्ट’ पर सियासत, बीजेपी का दावा- 59 लाख लोगों को फायदा तो कांग्रेस बोली- चुनावी हार..’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *