Rakhi Sawant Copy Urfi Javed Fashion Wore A Sack People Could Not Recognize Her
नई दिल्ली:
उर्फी जावेद (Urfi Javed) बिग बॉस ओटीटी के सीजन 1 के बाद से सोशल मीडिया पर अपने फैशन के लिए पहचानी जा रही हैं. उनका अजीबोगरीब फैशन लोगों को ध्यान खींचता है. वहीं कई बार लोग उन्हें पसंद भी करते हैं. जबकि कई बार वह ट्रोलिंग का शिकार होती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर पैपराजी द्वारा एक एक्ट्रेस स्पॉट हुईं, जो बोरा पहने नजर आईं, जिसे देखकर लोग उन्हें उर्फी कहने लगे. लेकिन बाद में जब लोगों को पता चला कि वह कौन हैं तो कमेंट में जमकर रिएक्शन देने लगे.
यह भी पढ़ें
Voompla के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में एक नियोन आउटफिट के ऊपर बोरा पहने एक्ट्रेस निकलती हैं. वहीं पैपराजी उनसे बात करती हुई नजर आती हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स समझ गए कि यह उर्फी नहीं बल्कि कोई और हैं.
लेकिन क्या आप समझे कि यह कौन हैं. यह एक्ट्रेस राखी सावंत हैं, जो अपने अलग अंदाज के लिए पॉपुलर हैं. इस लुक में उन्हें पहचानना नामुमकिन है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ये लड़की पागल है. तो दूसरे ने लिखा, हमारा सीमेंट का बैग वापस करो. तीसरे यूजर ने लिखा, ये क्या नॉनसेंस है.
गौरतलब है कि इससे पहले राखी सावंत का एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की वॉक का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे देखकर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिया था.