Fashion

Rakesh Tikait who reached Maha Kumbh got upset with gutkha leave it here and go away | महाकुंभ पहुंचे राकेश टिकैत इस बात से हुए परेशान, कहा


Maha kumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन जारी है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पहुंचे. टिकैत, महाकुंभ के दौरे पर चार दिन के लिए हैं. इस दौरान वह लोगों के गुटखा खाने से परेशान दिखे. राकेश टिकैत ने इस बात पर भी चिंता जताई है कि गुटखे का प्रयोग बहुत हो रहा है लोगों को गुटके वाली बुराई को महाकुम्भ से छोड़कर जानी चाहिए.

महाकुंभ में पत्रकारों से बात करते हुए टिकैत ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में किसी भी मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. महाकुंभ में कल किसानों की एक महापंचायत भी होने वाली है जिसमें किसानों की मसले पर कुछ फैसले लिए जाएंगे.

 टिकैत ने किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत को लेकर भी चिंता जाताई है और उनके आंदोलन का समर्थन किया. 

IITian बाबा अभय सिंह के पिता बोले- अब उसका परिवार में लौटना मुश्किल, खुद बताई ये वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *