Rakesh Tikait tried to resolve Pranav Singh Champion and Umesh Kumar dispute after Haridwar Firing Case
Haridwar Firing Case: किसान नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को खानपुर के पूर्व बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश कुमार के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने का प्रयास किया. भारतीय किसान यूनियन के नेता ने डैम कोठी स्थित राज्य अतिथि गृह में चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी सिंह और लक्सर से पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता से मुलाकात की.
टिकैत ने उनसे आग्रह किया कि वे इस झगड़े को जाति आधारित संघर्ष का रूप न लेने दें क्योंकि यह समाज के लिए हानिकारक होगा. चैंपियन जहां गुज्जर समुदाय से हैं, वहीं कुमार ब्राह्मण हैं. बैठक के बाद टिकैत ने कहा कि गुज्जर और ब्राह्मण दोनों समुदाय सदियों से देश की एकता और अखंडता के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दोनों समुदायों ने समाज के विकास में बहुत योगदान दिया है और दो राजनेताओं के बीच इस तरह के मामले को जाति का मुद्दा बनाना ठीक नहीं होगा. उन्होंने कहा कि यह विवाद चुनाव से जुड़ा है. राकेश टिकैत ने कहा कि विवाद बढ़ने से समाज में कटुता पैदा होती है और इसका असर हर गांव में दिखेगा.
महाकुंभ: सेक्टर 18 में कल्पवासियों के शिविर में आग लगी, गृहस्थी के साथ नगद रुपए जलकर राख
जेल में बंद हैं प्रणव सिंह चैंपियन
किसान नेता ने कहा कि इससे समाज के लोग बंट जाएंगे और इसका असर पूरे देश में पड़ेगा. किसान नेता ने कहा कि वह समाज के जिम्मेदार लोगों को साथ लेकर इस मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे. टिकैत ने चैंपियन से हरिद्वार जिला जेल में मुलाकात की, जहां उन्हें हाल ही में कुमार के कैंप कार्यालय पर गोलीबारी करने के आरोप में अदालत द्वारा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद रखा गया है.
राकेश टिकैत ने कहा कि वह मामले को सुलझाने के लिए कुमार से भी बात करेंगे. बता दें कि बीते दिनों दोनों के बीच विवाद बढ़ने के बाग गोली चली थी. पूर्व बीजेपी विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने मौजूदा विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर गोली चलाई थी.