Rakesh Tikait car accident his life saved narrowly as airbag opened
Rakesh Tikait Accident: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हैं. होली के दिन उनकी गाड़ी के आगे नील गाय कूद कई, जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सामने की ओर ज़ोरदार टक्कर हो गई, जिससे गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी के अंदर एयरबैग खुलने से उनकी जान बाल-बाल बची. उनके साथ गाड़ी में सवाल अन्य लोग भी सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
ये हादसा मुजफ्फरनगर शामली मार्ग पर हुआ. राकेश टिकैत अपने गांव सिसौली में होली खेलने के गए हुए थे. होली के बाद जब वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ वापस मुजफ्फरनगर लौट रहे थे. तभी रास्ते में उनकी गाड़ी के साथ ये हादसा हुआ.