Rajya Sabha Elections Result 2024 all you need to know UP Karnataka Himachal 15 seats
राज्यसभा की 56 सीटों पर 27 फरवरी यानी मंगलवार को चुनाव होना है. 15 राज्यों की इन 56 में से 41 सीटों पर निर्विरोध चुनाव हो चुका है. अब सिर्फ उत्तर प्रदेश, हिमाचल और कर्नाटक में पेच फंसा है. यूपी में राज्यसभा चुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हैं. यहां बीजेपी ने 8वां उम्मीदवार उतारकर विपक्षी खेमे की धड़कन बढ़ा दी हैं. यूपी की तरह हिमाचल और कर्नाटक में भी उलटफेर की संभावना जताई जा रही है. 27 फरवरी को ही इन चुनावों के नतीजे आ जाएंगे.
किन राज्यों की कितनी सीटें हुईं खाली
किन-किन राज्यों में तस्वीर हुई साफ?
गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा की 41 सीटों पर तस्वीर साफ हो चुकी है. इन राज्यों की हर सीट पर सिर्फ एक उम्मीदवार खड़ा था. ऐसे में ये उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए.
कहां कौन जीता चुनाव?
Gujarat Rajya Sabha Election: गुजरात की चारों राज्यसभा सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं. यहां से जेपी नड्डा, हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया, जसवंत सिंह परमार और मयंक नायक निर्विरोध चुने गए हैं.
Chhattisgarh Rajya Sabha Election: छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक सीट पर चुनाव होना था. यहां से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप सिंह राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए हैं.
Haryana Rajya Sabha Election: हरियाणा की भी एक सीट पर ही चुनाव था, यहां से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए हैं.
Uttarakhand Rajya Sabha Election: बीजेपी अध्यक्ष महेश भट्ट राज्यसभा के लिए चुन लिए गए हैं. पार्टी ने उन्हें अनिल बलूनी की जगह टिकट दिया था.
Bihar Rajya Sabha Election: बिहार की 6 सीटों पर 6 उम्मीदवार मैदान में थे. ऐसे में यहां चुनाव के लिए जरूरत नहीं पड़ी. बिहार में एनडीए के 3 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, जबकि INDIA गठबंधन के तीन उम्मीदवार चुनाव जीते. बीजेपी की धर्मशीला गुप्ता, भीम सिंह और जदयू के संजय कुमार झा निर्विरोध चुने गए.जबकि राजद से मनोज झा, संजय यादव और कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह जीते हैं.
Madhya Pradesh Rajya Sabha Election: मध्य प्रदेश की सभी 5 सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया है. बीजेपी के एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया, बंशीलाल गुर्जर और कांग्रेस के अशोक सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया.
Maharashtra Rajya Sabha Election: इसी तरह से महाराष्ट्र में भी तस्वीर साफ हो गई है. बीजेपी की ओर से अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी और डॉ. अजीत गोपछड़े राज्यसभा में निर्विरोध चुने गए. जबकि एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल, कांग्रेस से चंद्रकांत हंडोरे और शिवसेना के मिलिंद देवड़ा निर्विरोध चुने गए.
Rajasthan Rajya Sabha Election: राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव होना था. यहां से कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी निर्विरोध चुनी गईं. जबकि बीजेपी के चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ उच्च सदन पहुंचे हैं.
Andhra Pradesh Rajya Sabha Election : YSR कांग्रेस के तीन उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वाई वी सुब्बा रेड्डी, जी बाबू राव और एम रघुनाधा रेड्डी उच्च सदन पहुंच गए हैं.
Telangana Rajya Sabha Election : राज्य की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने थे. यहां से कांग्रेस की रेणुका चौधरी और अनिल कुमार यादव और बीआरएस के वी रविचंद्र निर्विरोध चुने गए.
Odisha Rajya Sabha Election : ओडिशा की भी तीन सीटों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. यहां से केंद्रीय मंत्री अश्वी वैष्णव और बीजू जनता दल के देबाशीष सामंतराय और सुभाशीष खुंटिया जीत गए.
जिन 15 सीटों पर मुकाबला, वहां कौन कौन मैदान में
Uttar Pradesh, Himachal Pradesh, Karnataka Rajya Sabha Election : यूपी, कर्नाटक और हिमाचल की 15 सीटों पर चुनाव होना है. यूपी से 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी ने 8 उम्मीदवार- पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, सुधांशु त्रिवेदी, साधना सिंह, नवीन जैन और संजय सेठ को उम्मीदवार बनाया है. जबकि समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन, रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन को उतारा है.
हिमाचल की एकमात्र सीट पर कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ बीजेपी ने हर्ष महाजन को उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया है. इसी तरह कर्नाटक की चार सीटों में 5 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस ने अजय माकन, सैयद नसीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी की ओर से नारायणसा बैंडेज और जेडी(एस) की तरफ से डी कुपेंद्र रेड्डी मैदान में हैं.
किस पार्टी के कितने उम्मीदवार जीते?
– निर्विरोध जीतने वाले 41 उम्मीदवारों में से 20 उम्मीदवार बीजेपी के हैं.
पार्टी | निर्विरोध जीते |
बीजेपी | 20 |
कांग्रेस | 6 |
बीजेडी | 2 |
आरजेडी | 2 |
टीएमसी | 4 |
वाईएसआर कांग्रेस | 3 |
जेडीयू | 1 |
शिवसेना (शिंदे गुट) | 1 |
एनसीपी | 1 |
BRS | 1 |
Rajya sabha election Process: जटिल है राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया
राज्यसभा सदस्यों को सीधे जनता नहीं चुनती, बल्कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि इनका चुनाव करते हैं. राज्यसभा चुनाव में विधायक वोट करते हैं. वोटिंग का फॉर्मूला भी बिल्कुल अलग है. किसी राज्य की राज्यसभा की खाली सीटों में एक जोड़कर उससे कुल विधानसभा सीटों में भाग दिया जाता है और फिर उसमें एक जोड़ दिया जाता है. विधायकों को एक पर्जी पर अपनी पसंद के हिसाब से वरीयता बतानी होती है. हर विधायक का वोट एक बार ही गिना जाता है. प्राथमिकता के आधार पर विधायक को बताना होता है कि उसकी पहली पसंद कौन है, दूसरी कौन. पहली पसंद के वोट जिसे ज्यादा मिलेंगे, वही जीत जाएगा.
उदाहरण के लिए यूपी ही ले लेते हैं. यूपी की 10 सीटों चुनाव होने हैं. राज्य में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं. ऐसे में सबसे पहले इसमें 403 में 100 का गुना किया जाता है. यह 40300 हो जाता है. इसके बाद सीटों की संख्या (10) में एक जोड़ते हैं. 40300 में 11 का भाग देना होता है, जो 3663 होता है. यानी यूपी में राज्यसभा के प्रत्याशियों को जीतने के लिए 3700 अंक चाहिए. यानी यूपी की हर सीट पर जीतने के लिए प्रत्याशियों को कम से कम 37 विधायकों का समर्थन चाहिए.