Sports

Rajya Sabha Elections Live Update: Uttar Pradesh, Himachal Pradesh And Karnataka – UP राज्यसभा चुनाव में सपा के साथ बड़ा खेल, मनोज पांडेय का इस्तीफा, पल्लवी पटेल से अखिलेश यादव की हुई कहासुनी


UP राज्यसभा चुनाव में सपा के साथ बड़ा खेल, मनोज पांडेय का इस्तीफा, पल्लवी पटेल से अखिलेश यादव की हुई कहासुनी

Rajya Sabha Elections Live: यूूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान जारी

उत्तर प्रदेश, हिमाचल और कर्नाटक की 15 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Elections 2024) के लिए आज मतदान हो रहा है. सुबह 9 से जारी मतदान शाम 4 बजे तक होगा. पांच बजे वोटों की गिनती होगी. सबसे ज़्यादा 10 सीटें उत्तर प्रदेश की हैं, जहां समाजवादी पार्टी को एक के बाद झटके लग रहे हैं. पहले जयंत चौधरी ने साथ छोड़ा और फिर पल्लवी पटेल उनसे नाराज हो गईं. सूत्रों के मुताबिक- राज्यसभा चुनाव में सपा के 10 विधायक बीजेपी को वोट कर सकते हैं. इससे पहले समाजवादी पार्टी ने कल विधायकों की बैठक बुलाई थी, लेकिन 8 विधायक वहां नहीं पहुंचे थे.  ये विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं.  इस बीच खबर आ रही है कि समाजवादी पार्टी विधायकों को मनाने की कोशिश में लगी हुई है. रात में सपा के नेता टूटने की संभावना वाले विधायकों से सम्पर्क साधकर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं. सपा के एक विधायक दिल्ली में बीजेपी के आला नेताओं के लगातार सम्पर्क में बताए जा रहे हैं. वहीं बीजेपी भी विधायकों से लगातार संपर्क साधकर अपना समीकरण सटीक रखने का हर उपाय कर रही है.

सपा की मुश्किलें कम नहीं, क्रॉस वोटिंग की आशंकाओं के बीच हुआ ये बड़ा खेल

सपा विधायक और विधानसभा में मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दिया. अखिलेश यादव के नाम चिट्ठी लिखकर इस्तीफा दिया.  अब समाजवादी पार्टी की व्हिप ख़त्म हो जाएगा, क्रॉस वोट करने पर पार्टी विद्यायकी रद्द करने करवाई नहीं कर पाएगी.

उत्तर प्रदेश में 10 सीटें और 11 उम्मीदवार… और क्रॉस वोटिंग की संभावनाएं

उत्तर प्रदेश की जंग सबसे दिलचस्प हो गई है. यहां से दस उम्मीदवार चुने जाने हैं. इनमें बीजेपी के सात और समाजवादी पार्टी के तीन पक्के थे, लेकिन बीजेपी ने आठवां उम्मीदवार पूर्व सपा नेता संजय सेठ को उतारकर सपा के लिए हालात मुश्किल कर दिए हैं. बीजेपी के उम्मीदवारों की बात की जाए तो वो हैं- आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, साधना सिंह, नवीन जैन और सुधांशु त्रिवेदी. वहीं सपा के उम्मीदवार हैं- जया बच्चन और रामजीलाल सुमन. इसके बाद दसवीं सीट के लिए कड़ा मुकाबला है. 10वीं सीट के लिए बीजेपी के संजय सेठ और सपा के आलोक रंजन के बीच कड़ी टक्कर है.

यूपी से राज्यसभा चुनाव का अंक गणित क्या है, समझें…

विधानसभा की कुल सीटें 403 हैं. मौजूदा संख्या 399 है.  राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए पहली पसंद के जरूरी वोट 37 हैं. एनडीए की मौजूदा संख्या 277 है.  एनडीए के सात उम्मीदवारों की जीत के बाद सरप्लस वोट 18 हैं. संजय सेठ को 19 अतिरिक्त वोट चाहिए. सपा (108) और कांग्रेस (2) के 110 वोट होते हैं. सपा को तीनों उम्मीदवारों की जीत के लिए जरूरी वोट 111 चाहिए. सपा को केवल एक अतिरिक्त वोट की जरूरत है, लेकिन इस गणित में भी पेच फंसा है और इसीलिए सपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सपा के दो विधायक इरफान सोलंकी और रमाकांत यादव जेल में हैं, वे वोट नहीं डाल सकते,  यानी उसकी संख्या घटकर 108 ही रह गई और उसे तीन अतिरिक्त वोटों की जरूरत है. बीजेपी की सहयोगी SBSP का भी एक विधायक अब्बास अंसारी जेल में है, जो वोट नहीं डाल सकते. ऐसे में एनडीए की संख्या 276 रह जाती है.

LIVE UPDATES:

Rajya Sabha Polls Live: कांग्रेस के दो विधायक INDIA गठबंधन के चलते सपा को वोट करेंगे

उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के दो विधायक INDIA गठबंधन के चलते समाजवादी पार्टी को वोट करेंगे.

Rajya Sabha Elections Live: सपा विधायक अभय सिंह ने वोटिंग से पहले शेयर की भगवान राम की तस्वीर

समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह ने राज्यसभा की वोटिंग से पहले सोशल मीडिया में भगवान राम की तस्वीर पोस्ट की. इससे भी कई अंदाजे लगने शुरू हो गए हैं.

सुबह से गा रहे बीजेपी ने उनके विधायक छीन लिए, उन्हें खुद अपना घर संभालना नहीं आया : सिद्धार्थनाथ सिंह का आरोप

राज्यसभा चुनाव पर भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा के आठ उम्मीदवार हैं, सभी जीतकर दिल्ली जाने वाले हैं. जिनको डर था वे सुबह से ही गा रहे हैं कि भाजपा ने उनके विधायकों को छीन लिया है. उन लोगों को अपने घर को संभालना नहीं आया. किसी पर आरोप लगाने से पहले ये भी देख ले कि आपके घर के सदस्य क्यों आपसे भागना चाहते हैं?…अखिलेश यादव को बहाना देने की आदत पड़ चुकी है. 2017 में बहाना दिया, 2019 में दिया और अब 2024 में भी एक और बहाना देंगे.”

Elections 2024 Live: राज्यसभा चुनाव में रायबरेली और अमेठी से 3 समाजवादी विधायक क्रॉस वोट करेंगे

राज्यसभा चुनाव में रायबरेली और अमेठी से 3 समाजवादी विधायक क्रॉस वोट करेंगे, इसका सीधा असर अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर भी पड़ेगा, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लिए अमेठी तो सरल हो ही जाएगी, अमेठी के गौरीगंज से विधायक राकेश सिंह और अमेठी से गायत्री प्रजापति की पत्नी विधायक महाराजी प्रजापति अब स्मृति ईरानी के पाले में नज़र आएंगे.

कांग्रेस विधायक अंतरात्मा की आवाज सुनेंगे : पूर्व सीएम जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि बहुत सारे कांग्रेस के विधायक अंतरात्मा की आवाज़ सुनेंगे, कल कांग्रेस के दो विधायक बैठक में नहीं पहुंचे थे.

पल्लवी पटेल से हुई अखिलेश यादव की फोन पर कहासुनी – सूत्र
सूत्रों के मुताबिक- पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के बीच फ़ोन पर कहासुनी हुई. बताया जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव में वोट देने के मुद्दे पर ये बहस हुई. अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल से कहा कि नहीं चाहिए आपका वोट.

पल्लवी पटेल से हुई अखिलेश यादव की फोन पर कहासुनी – सूत्र
सूत्रों के मुताबिक- पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के बीच फ़ोन पर कहासुनी हुई. बताया जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव में वोट देने के मुद्दे पर ये बहस हुई. अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल से कहा कि नहीं चाहिए आपका वोट.

Rajya Sabha Elections 2024 Live: सपा की मुश्किलें कम नहीं

सपा विधायक और विधानसभा में मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दिया. अखिलेश यादव के नाम चिट्ठी लिखकर दिया इस्तीफा. अब समाजवादी पार्टी की व्हिप ख़त्म हो जाएगा, क्रॉस वोट करने पर पार्टी विद्यायकी रद्द करने करवाई नहीं कर पाएगी.

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी डाला वोट
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव राज्यसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से निकले.

यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से निकले.

तीन राज्यों में 15 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी
तीन राज्यों में 15 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. आज शाम को ही वोटों की गिनती भी होगी.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *