Rajya Sabha Elections 2024 BJP Amarpal Maurya Candidate In UP Mission 80 Big Plan ANN
Rajya Sabha Election 2024: बीजेपी अलग-अलग जातियों के लोगों को प्रतिनिधित्व देने के लिए अलग-अलग जातियों के नेताओं को अपनी पार्टी में सम्मान और पद देने का काम 2014 के बाद से लगातार कर रही है. बीजेपी ने अलग-अलग समय पर जातिगत सम्मेलनों के माध्यम से अलग-अलग जातियों के लोगों को अपने पाले में लाने की कोशिश की है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बड़े वोट बैंक मौर्य समाज के लिए बीजेपी ने 2014 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद केशव प्रसाद मौर्य को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था और 2017 में पार्टी के चुनाव जीतने के बाद केशव प्रसाद मौर्य को उत्तर प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. तब से केशव मौर्य लगातार प्रदेश के नंबर दो के नेता के रूप में बने हुए हैं. इसके साथ ही मौर्य समाज का प्रतिनिधित्व भी कर रहे हैं.
आज यानी रविवार (12 फरवरी) को जारी हुई राज्यसभा के प्रत्याशियों की सूची में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले 43 वर्षीय अमरपाल मौर्य को भी प्रत्याशी बनाया है. अमरपाल मौर्य ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत संघ के कार्यकर्ता के रूप में की थी. उन्होंने कुछ साल हरियाणा में जिला प्रचारक के रूप में जिम्मेदारी निभाई थी. इसके बाद अमरपाल मौर्य उमा भारती के करीब पहुंचे और 11 साल उमा भारती के पीए के रूप में काम किए. अमरपाल मौर्य उत्तर प्रदेश के संगठन में भी 2014 के बाद से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. 2014 में केशव प्रसाद मौर्य के कार्यकाल में अमरपाल मौर्य प्रदेश मंत्री पहली बार बनाए गए और इसके बाद उनका दो बार का प्रदेश महामंत्री का कार्यकाल भी है. मौजूदा वक्त में अमरपाल मौर्य उत्तर प्रदेश संगठन में प्रदेश महामंत्री हैं. 2022 की विधानसभा चुनाव में अमरपाल मौर्य ने रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गए थे.
अमरपाल मौर्य की है संगठन में अच्छी पकड़
पॉलिटिकल पंडितों की माने तो अमरपाल मौर्य को राज्यसभा भेजकर बीजेपी उनका कद बढ़ाना चाहती है, तो वहीं मौर्य समाज की एक नई लीडरशिप भी बीजेपी विकसित करना चाहती है. इस लीडरशिप के विकसित होने पर केशव प्रसाद मौर्य को झटका लग सकता है. क्योंकि अभी केशव मौर्य का कद मौर्य समाज में एक बड़े नेता के रूप में हैं. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में अमरपाल मौर्य को भी बीजेपी एक बड़े नेता के रूप में उभारना चाहती है. अमरपाल मौर्य की संगठन में काफी अच्छी पकड़ है.
ये भी पढ़ें: Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक अभी नहीं हुआ गिरफ्तार, एसएसपी ने दी अहम जानकारी