Rajya Sabha Election 2024 Sonia Gandhi JP Nadda Ashok Chavan Unopposed Elected Know Full List Congress BJP RJD JDU
Rajya Sabha Election 2024: संसद के उच्च सदन राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना था. इस बीच 56 सीटों में से 33 सीटों पर नेता निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. इनमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन आदि शामिल हैं.
इन 33 सीटों में से बिहार और महाराष्ट्र की 6-6 सीटें हैं. वहीं राजस्थान और ओडिशा की 3-3 सीटें हैं. गुजरात की 4, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 5 सीटें हैं. साथ ही हरियाणा की एक राज्यसभा सीट है. ऐसे में अब 27 फरवरी को वोटिंग राज्यसभा की 23 सीटों के लिए ही होगी. इसको लेकर मतगणना भी 27 फरवरी की शाम पांच बजे से शुरू होगी.
सोनिया गांधी किस राज्य से जीतीं?
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी के चुन्नी लाल गरासिया और मदन राठौड़ मंगलवार को राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. राज्य से राज्यसभा सदस्य डॉ. मनमोहन सिंह और भूपेन्द्र सिंह का कार्यकाल तीन अप्रैल को समाप्त हो रहा है. एक रिक्त सीट पर चुनाव हुआ है, क्योंकि बीजेपी के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने विधायक चुने जाने के बाद दिसंबर में सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था.
गुजरात से जेपी नड्डा निर्विरोध जीते
जेपी नड्डा और तीन अन्य उम्मीदवारों को गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. नड्डा के अलावा, राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए तीन अन्य उम्मीदवार – हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया, बीजेपी नेता जसवंत सिंह परमार और मयंक नायक हैं.
बिहार में किसे कितनी सीटें मिली?
बिहार की राज्यसभा सीटों में से बीजेपी और आरजेडी के खाते में दो-दो सीटें गई. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू और कांग्रेस ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की. निर्वाचित प्रत्याशियों में जेडीयू के संजय कुमार झा, कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह, बीजेपी के भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता तथा आरजेडी के मनोज झा और संजय यादव शामिल हैं
ओडिशा से कौन जीता?
ओडिशा से राज्यसभा के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य के सीएम नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (BJD) के देबाशीष सामंतराय और सुभाशीष खुंटिया निर्विरोध जीते.
महाराष्ट्र से कौन जीता?
महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए निर्विरोध जीत हासिल करने वालों में बीजेपी से अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी और अजित गोपछडे हैं. वहीं शिवसेना के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा, एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस के चंद्रकांत हंडोरे जीते.
मध्य प्रदेश से पांच उम्मीदवार निर्विरोध जीते
राज्यसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे सभी पांच उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. इसमें.बीजेपी को चार तो कांग्रेस को एक सीट मिली. इसमें केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन, वाल्मीकि धाम आश्रम के प्रमुख उमेश नाथ महाराज, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर और मध्य प्रदेश बीजेपी की महिला शाखा की अध्यक्ष माया नारोलिया शामिल हैं. इसके अलावा निर्विरोध घोषित होने वाले कांग्रेस के एकमात्र उम्मीदवार मप्र पार्टी इकाई के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह हैं.
पश्चिम बंगाल में कौन जीता?
पश्चिम बंगाल में राज्यसभा चुनाव के लिए सभी पांच उम्मीदवारों को मंगलवार को संसद के उच्च सदन के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने विधानसभा सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी. निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों में से चार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से और एक बीजेपी से हैं.
पश्चिम बंगाल विधानसभा सचिवालय ने टीएमसी की सुष्मिता देव, सागरिका घोष, ममता ठाकुर और मोहम्मद नदीमुल हक को प्रमाण पत्र सौंपे।ृ. पांचवीं राज्यसभा सीट पर बीजेपी के समिक भट्टाचार्य ने जीत हासिल की.
हरियाणा से सुभाष बराला जीते
हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला मंगलवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए. अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा से राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव में बराला के अलावा अन्य किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया था.
हिमाचल प्रदेश में क्या होगा कड़ा मुकाबला?
हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट के लिए कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने हर्ष महाजन को सिंघवी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में यहां कड़ा मुकाबला हो सकता है.
किस राज्य की कितनी सीटों के लिए चुनाव हो रहा है?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जिन राज्यों की राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र, बिहार की छह, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश की पांच, गुजरात, कर्नाटक की चार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और ओडिशा की तीन-तीन और उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश की एक-एक सीट शामिल हैं.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी निर्विरोध जीतीं राज्यसभा का चुनाव