News

Rajya Sabha Chairman Dhankhar Will Hoist The Tricolor On The New Parliament Building On Sunday – राज्यसभा के सभापति धनखड़ नए संसद भवन पर रविवार को फहराएंगे तिरंगा


राज्यसभा के सभापति धनखड़ नए संसद भवन पर रविवार को फहराएंगे तिरंगा

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ रविवार को नए संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. ध्वजारोहण समारोह सोमवार से शुरू होने वाले पांच दिवसीय संसद सत्र से एक दिन पहले होगा. इस सत्र में संसदीय कार्यवाही पुराने से नए भवन में स्थानांतरित हो सकती है.

यह भी पढ़ें

लोकसभा सचिवालय के अनुसार, धनखड़ नये संसद भवन के ‘गज द्वार’ के ऊपर झंडा फहराएंगे. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघावाल और वी. मुरलीधरन के अलावा राज्यसभा और लोकसभा में विभिन्न दलों के नेता उपस्थित रहेंगे.

बता दें कि संसद का विशेष सत्र (Parliament Special Session) अगले हफ्ते 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले नए संसद में मंत्रियों के लिए कमरों का आवंटन कर दिया गया है, जिसकी लिस्ट सामने आई है. 11 वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों को अपर ग्राउंड फ्लोर पर कमरे आवंटित किए हैं.

जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव को अपर ग्राउंड फ्लोर पर कमरा आवंटित किए हैं. 

ये भी पढें:- 
भारत-कनाडा के बीच व्यापार को लेकर बातचीत टली, जानें – संबंधों में खटास की क्या है वजह
जाह्ववी कंडुला मौत मामले में अधिकारी की टिप्पणियों को गलत रूप में लिया गया: सिएटल पुलिस
PM मोदी अपने जन्मदिन पर देश को देंगे ‘यशोभूमि’ का तोहफा, देखें भव्य Video



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *