Fashion

Raju Waskale News In Encounter CM Shivraj Singh Chauhan Announced To Give One Crore To Family Ann


MP Police News: जामनेर नदी में सबको निकालते समय भंवर में फंसकर नेमावर के टीआई राजाराम वास्कले की जान चली गई जैसे ही इस घटना की जानकारी आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर को लगी है तो वे स्तब्ध रह गए. आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर के अधिनस्थ राजाराम वास्कले ने लंबे समय तक काम किया था. इस दौरान कुछ एनकाउंटर को भी लीड किया गया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वास्कले के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि देने का ऐलान किया है. 

गौरतलब है कि नेमावर थाना प्रभारी राजाराम वास्केल रविवार को जामनेर नदी में शव निकालते समय भंवर में फंसकर डूब गए थे. वे मूल रूप से बड़वानी के रहने वाले थे. उप निरीक्षक के पद पर राजाराम वास्कले की पुलिस महकमे में भर्ती हुई थी. उनका साल 2021 में टीआई के रूप में प्रमोशन हुआ था.

आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर के अधिनस्थ राजाराम वास्कले ने कई सालों तक काम किया. जब आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर सागर एसपी थे उस समय भी राजाराम वास्केल उनके अधिनस्थ थे.

इसके बाद उज्जैन में भी राजाराम वास्कले ने तत्कालीन एसपी के रूप में सचिन कुमार अतुलकर के साथ काम किया. डीआईजी सचिन कुमार अतुलकर के मुताबिक दिवंगत राजाराम वास्कले ने उनके साथ कई बार एनकाउंटर में हिस्सा भी लिया. आधा दर्जन से ज्यादा एनकाउंटर में राजाराम वास्कले आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर के आगे-पीछे चलते हुए दिखाई दिए.

बार-बार राजाराम वास्कले को इस बात के लिए टोकते  थे डीआईजी सचिन कुमार

डीआईजी सचिन कुमार अतुलकर बार-बार राजाराम वास्कले को इस बात के लिए टोकते भी थे लेकिन एनकाउंटर के दौरान वे साए की तरह साथ रहे. एक बार तो एनकाउंटर के दौरान राजाराम वास्केल ने सचिन कुमार अतुलकर से यह तक कह दिया कि “हर गलती माफ हो सर लेकिन आप हमारे बड़े अफसर हैं और आप की हिफाजत करना हमारा पहला दायित्व है अगर एनकाउंटर में कोई गोली बदमाशों की तरफ से चलेगी तो वह पहले मेरा सीना छलनी करेगी, इसके बाद आप तक पहुंचेगी.”

यह सुनकर आईपीएस अधिकारी सचिन अतुलकर भी भावुक हो गए, उन्होंने राजाराम वास्कले को अपने गले से लगा लिया. आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार के मुताबिक राजाराम जैसे बहादुर अधिकारियों पर पुलिस महकमे को हमेशा गर्व रहेगा.

मुख्यमंत्री ने किया एक करोड़ का ऐलान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वास्कले के परिवार को करोड़ की सम्मान निधि देने का ऐलान करते हुए कहा कि उनके परिवार की देखरेख मध्य प्रदेश सरकार करेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि वास्केल का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा. अंतिम संस्कार में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *