Fashion

Rajput Karni Sena Protests on Ramji Lal Suman controversial remarks about Maharana Sanga in Rajasthan ANN


Karni Sena Protests  In Rajasthan: समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच श्री राजपूत करणी सेना और सर्व समाज ने शुक्रवार को राजस्थान के सिरोही में विरोध प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा.

सपा सांसद सुमन को निलंबित करने की रखी मांग

श्री राजपूत करणी सेना के जिला प्रभारी बलवंत सिंह राठौड़ ने सांसद को निलंबित करने की मांग की. उन्होंने समाजवादी पार्टी के सभी बड़े नेताओं को मेवाड़ और आस पास के क्षेत्र में नहीं आने की नसीहत दी. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई समाजवादी पार्टी का नेता मेवाड़ या आस पास के क्षेत्र में आता है तो उसके खिलाफ भारी विरोध देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि राणा सांगा को गद्दार कहना, मेवाड़ सहित पूरे राजस्थान और भारत की शौर्य भूमि का अपमान है.

सांसद सुमन के खिलाफ की नारेबाजी

श्री राजपूत करणी सेना और सर्व समाज के लोगों ने बताया कि राणा सांगा ने 100 से ज्यादा युद्ध लड़े और शरीर पर 80 से भी ज्यादा घाव होने के बाद लगातार लड़ते रहे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से रामजीलाल सुमन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की. उन्होंने आगे कहा कि यह तो अभी सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है. आगे-आगे देखिए क्या होता है. समय रहते एक्शन नहीं लिया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस एलान के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट के बाहर नारेबाजी की.

इस दौरान जिला प्रभारी बलवन्त सिंह राठौड, जोधपुर संभाग अध्यक्ष मनमोहन सिंह देवडा, आबु पिण्डवाडा अध्यक्ष अजीत सिंह डाभी, रामद्वारा आश्रम के गादिपति संत भजना राम जी, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान संघ के नेता गणपत सिंह राठौड, मांगु सिंह बावली, शिव सेना प्रमुख रमेश कुमार रावल, भरत राजपुरोहित, राजपुत जागृति मंच के उपाध्यक्ष राजरवीन्द्र सिंह गोहिल, सचिव थान सिंह पंवार, कृष्ण सेना प्रमुख हरयेश सिंह भाटी, मिडीया प्रभारी प्रभु सिंह काबावत, हडमत सिंह कांटल, राजऋषि यशप्रताप सिंह, कृष्णपाल सिंह पंवार, विजयपाल सिंह अजारी, ईश्वर सिंह नादीया, भाजपा युवा नेता पृथ्वीराज सिंह गोहिल, ईश्वर सिंह दहीया सानवाडा और रणजीत सिंह खाम्बल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल से Rape, लेफ्टिनेंट कर्नल पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *