Rajouri LoC Infiltration attempt foiled soldier injured search on for terrorists
Rajouri LoC Infiltration: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में शनिवार (14 सितंबर) को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ नौशेरा के कलाल इलाके में तब हुई जब एलओसी पर तैनात जवानों ने इस तरफ घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को रोका.
यह पिछले एक सप्ताह में नौशेरा सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की दूसरी कोशिश थी. इससे पहले, 9 सितंबर को लाम इलाके में नियंत्रण रेखा के पास दो भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को मार गिराया गया था. तब व्हाइट नाइट कॉर्प्स के मुताबिक सेना की तलाशी अभियान में एक और M4 राइफल बरामद हुआ था. सर्च ऑपरेशन में 2 एके-47, 1 एम-4 राइफल, 1 पिस्तौल, 8 ग्रेनेड, गोला-बारूद, समेत की सामान बरामद किया जा गया.
जंगलों में छिपे आतंकी
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को सेना के जवानों ने आतंकवादियों के एक समूह को देखा और चुनौती दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. मुठभेड़ कुछ देर चली, लेकिन आतंकवादी पास के जंगलों में भाग निकले. सुरक्षा बलों ने उन्हें ढूंढने और निष्क्रिय करने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है.
सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान
घुसपैठ की इस कोशिश ने एलओसी पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने की जरूरत को उजागर किया है. सेना लगातार घुसपैठ की इन कोशिशों को नाकाम करने के लिए सतर्क है, खासकर ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में जहां हाल ही में आतंकवादियों की गतिविधियों में इजाफा हुआ है. सुरक्षा बल आतंकवादियों का पता लगाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रहे हैं.
बारामूला में मारे गए तीन आतंकी
उत्तरी कश्मीर में बारामूला के करीरी में शनिवार, 14 सितंबर को एक मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए और सेना ने इसे ‘महत्वपूर्ण सफलता’ और विधानसभा चुनाव से पहले ‘पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को बड़ा विघटन’ बताया है.
VIDEO | “Last night, we received specific intelligence from intelligence agencies about the presence of some unidentified terrorists in Chak Tapar/Watargam. Our columns were fired upon by the terrorists hiding in a disused building. As per the standard operating procedures, we… pic.twitter.com/VMO9B2LUtm
— Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2024
ये भी पढ़ें: