News

Rajnath Singh in Mahakumbh prayagraj schedule sangam akshay vat


Rajnath Singh in Mahakumbh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शनिवार को प्रयागराज आ रहे हैं. इस दौरान वह महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे. रक्षा मंत्री त्रिवेणी संगम पर यह स्नान करेंगे. इसके साथ ही वह अक्षयवट, पातालपुरी, हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजन भी करेंगे. वह सरस्वती कूप भी जाएंगे.

राजनाथ सिंह को एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होना है. कार्यक्रम के बाद वह प्रयागराज में ही रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ऐसा है केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का पूरा शेड्यूल
राजनाथ सिंह आज सुबह 11:40 पर प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वह महाकुंभ की ओर रवाना होंगें. वह दोपहर 12:35 पर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे. दोपहर 1:30 बजे वह किले के अंदर स्थित अक्षय वट का दर्शन-पूजन करेंगे. रक्षा मंत्री पातालपुरी और बड़े हनुमान मंदिर में भी दर्शन-पूजन करेंगे. इसके साथ ही वह डिजिटल कुंभ प्रदर्शनी भी देखने जाएंगे. दोपहर 2.30 तक वह मेला क्षेत्र से निकलकर सर्किट हाउस प्रयागराज पहुंचेंगे.

इसके बाद राजनाथ सिंह शाम 4:10 पर यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बहादुरगंज स्थित आवास पर जाएंगे. देर शाम 7:30 बजे अंदावा में हेरिटेज रिसोर्ट में शादी समारोह में शिरकत करेंगे. वह रात्री विश्राम प्रयागराज सर्किट हाउस में ही करेंगे. अगले दिन 19 जनवरी को 10:00 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से जौनपुर के लिए हेलीकॉप्टर से होंगे रवाना. जौनपुर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद दोपहर 12:30 बजे फिर से प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर 12:40 बजे वह प्रयागराज से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

29 जनवरी को है दूसरा शाही स्नान
महाकुंभ में अगला शाही स्नान मौनी अमावस्या के दिन यानी 29 जनवरी को है. इस दिन महाकुंभ में सबसे ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद है. करीब 6-7 करोड़ श्रद्धालु इस दिन प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने उमड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें…

9 अगस्त को रेप-मर्डर, 10 को गिरफ्तारी… अब 161 दिन बाद फैसला आज, पढ़ें RG Kar Case की पूरी टाइमलाइन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *