Rajiv Gandhi Birth Anniversary PM Modi Pays Tributes To Former PM Rajiv Gandhi On Birthay – Rajiv Gandhi Birth Anniversary: PM नरेन्द्र मोदी ने राजीव गांधी की 79वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

PM Modi (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
Rajiv Gandhi Birth Anniversary: देश भर में आज यानी रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर देशभर में उन्हें याद किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘मैं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.”
On his birth anniversary, my tributes to former PM Shri Rajiv Gandhi Ji.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 20, 2023
आपको बता दें कि राजीव गांधी भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे. उन्होंने 1984-89 तक देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला. लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के एक आत्मघाती हमलावर ने 1991 में एक चुनावी रैली में उनकी हत्या कर दी थी.