Rajasthan: भजनलाल सरकार के इस मंत्री का क्यों विरोध कर रही है कांग्रेस? चुनाव आयोग से की शिकायत
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान में शनिवार भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है. उसके बाद से ही कांग्रेस सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाए जाने का विरोध कर रही है. लगातार इसके खिलाफ आंदोलन सा छेड़ दिया है. कांग्रेस नेताओं ने आज राजस्थान में विरोध किया है. इसके साथ ही करणपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल करने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आदर्श आचार संहिता की धारा 32 का उल्लंघन किया गया है. इसके विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से चुनाव आयोग को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ज्ञापन सौंपा गया</strong><br />राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी में बताया कि आज दिनांक 31 दिसंबर 2023 को कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से शिकायत की. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से बीजेपी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर करणपुर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा. </p>
<p style="text-align: justify;">प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा, पूर्व विधायक, संयम लोढ़ा, कांग्रेस महासचिव (संगठन) ललित तुनवाल, राम सिंह कस्वां, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि, आरटीआई एवं मानवाधिकार विभाग के अध्यक्ष कुलदीप पूनिया, प्रदीप अग्रवाल शामिल रहे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी में चर्चा तेज</strong><br />सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाये जाने की चर्चा बीजेपी में भी तेज हो गई है. जहां एक तरफ कांग्रेस इसे आचार संहिता का उल्लंघन मान रही है. वहीं बीजेपी में जीत को लेकर मंथन चल रहा है. अगर इस सीट पर हार होती है तो एक बड़ा राजनीतिक तनाव खड़ा हो जाएगा. क्योंकि, इसके बाद <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> होने वाला है. ऐसे में बीजेपी बहुत गंभीरता के साथ जीत की योजना बना रही है. इस सीट पर दोनों दलों में मंथन चल रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Viksit Bharat Sankalp Yatra: बूंदी में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में शामिल हुए ओम बिरला, बोले- भारत तय कर रहा वैश्विक एजेंडा" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-lok-sabha-speaker-om-birla-participated-in-viksit-bharat-sankalp-yatra-in-bundi-ann-2573902" target="_blank" rel="noopener">Viksit Bharat Sankalp Yatra: बूंदी में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में शामिल हुए ओम बिरला, बोले- भारत तय कर रहा वैश्विक एजेंडा</a></strong></p>
Source link