Rajasthan: जजपा महासचिव दिग्विजय चौटाला रिहा, छात्र संघ चुनाव के लिए प्रदर्शन के दौरान हुए थे गिरफ्तार
<p style="text-align: justify;"><strong>Student Union Election:</strong> जजपा के महासचिव दिग्विजय चौटाला को राजस्थान विवि में गिरफ्तार किया गया और उसके बाद मालवीय नगर पुलिस थाने में ले जाया गया. फिर रिहा कर दिया गया. दिग्विजय ने कहा- अशोक गहलोत की सरकार पुलिसिया तंत्र दिखाकर हमें डराना चाहती है लेकिन हमारे हौंसले बुलंद हैं.. छात्र संघ चुनाव की लड़ाई जारी रहेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Rajasthan Student Union: किसी ने पुतला फूंका तो किसी ने…स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन पर लगी रोक तो गुस्से में दिखे कॉलेज छात्र" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/protest-over-termination-of-student-union-election-students-climb-on-water-tank-demand-from-government-ann-2474951" target="_blank" rel="noopener">Rajasthan Student Union: किसी ने पुतला फूंका तो किसी ने…स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन पर लगी रोक तो गुस्से में दिखे कॉलेज छात्र</a></strong></p>
Source link