Rajasthan Weather Rainfall Made flood like situation in Dholpur IMD alert ANN
Rajasthan Rainfall: पूर्वी राजस्थान में कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. धौलपुर जिले में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गयी है. बरसात के पानी से नदी- नाले में उफान आ गया है. पुलिस प्रशासन ने जलबहाव और जलभराव वाले स्थानों से दूरी बनाये रखने की अपील की है. बता दें कि बरसात से नदियों ,बांधों और जलाशयों में जलस्तर बढ़ा है. नदियों में पानी की आवक को देखते हुए युवक रील बनाने और नहाने के लिए पहुंच रहे हैं.
प्रदेश में कई लोगों की डूबकर मरने की घटना सामने आ चुकी है. हादसों को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम मुस्तैद है. जलबहाव और जल भराव क्षेत्र में जाने से लोगों को मना किया जा रहा है. बरसात के बीच मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया. पूर्वी राजस्थान में 5 दिन तक मानसून सक्रिय रहने वाला है. बारिश से लोगों को अभी निजात मिलने वाली नहीं है. कहीं-कहीं भारी बरसात होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है. लोगों की सुरक्षा के लिए जलबहाव और जलभराव की जगह पर कर्मचारी तैनात कर दिए गये हैं.
धौलपुर जिले में जगह-जगह जलभराव की स्थिति
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया है कि आसपास के जिलों में बहुत बरसात हो रही है. बरसात के पानी से नदियां लबालब भर गयी हैं. ऐसे में देखा जा रहा है कि लोग पिकनिक मनाने या रील बनाने के लिए तट किनारे पहुंच रहे हैं. इसलिए धौलपुर की आम जनता से अपील है कि अपनी सुरक्षा का खुद ध्यान रखें. सभी जगह पुलिस और प्रशासन के लोग तैनात कर दिए गये हैं. पुलिस स्टाफ या सरकारी कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करें. बरसात के लिए सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन को गंभीरतापूर्वक लें.
ये भी पढ़ें-
हर घर तिरंगा अभियान के तहत डीग में निकाली गई तिरंगा यात्रा, 15 अगस्त तक होंगे कार्यक्रम