Rajasthan Weather Jhalawar Sri Ganganagar And Many Districts Record Heavy Rain IMD Issued Red Alert In Kota And Udaipur
Rajasthan Rain Alert: मौसम विभाग ने राजस्थान के उदयपुर और कोटा संभागों में आगामी 24 घंटे में अति भारी बारिश की चेतावनी को लेकर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. राज्य के अनेक इलाकों में लंबे अंतराल के बाद बीते दो दिन से मानसूनी बारिश हो रही है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार (16 सितंबर) सुबह तक पिछले 24 घंटे में झालावाड़, बांसवाड़ा, झुंझुनू, प्रतापगढ़, कोटा, गंगानगर, बाड़मेर एवं चुरू जिलों में कहीं-कहीं भारी और अति भारी बारिश दर्ज हुई.
इस दौरान झालावाड़ के डग में 157 मिलीमीटर और गंगानगर के मिर्जेवाला में 106 मिलीमीटर बारिश हुई. शनिवार (16 सितंबर) को दिन में चित्तौड़गढ़, डबोक, चुरू, सिरोही, डूंगरपुर, अलवर, अजमेर और जोधपुर में अच्छी -खासी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभागों के अधिकांश भागों में आगामी दो दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने रविवार (17 सितंबर) को बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ जिलों में अति भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: मधुमक्खी पालक से 20 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था सब इंस्पेक्टर, ACB कटीम ने रंगे हाथों पकड़ा