Fashion

Rajasthan University professor Prakash Sharma farewell with Fortuner in gift video viral ANN


राजस्थान में आज कई प्रोफेसर अपनी लंबी सेवा के बाद रिटायर्ड हुए, लेकिन एक प्रोफेसर ऐसे भी थे जिन्हें रिटायर्ड होने पर उनके सहयोगी शिक्षकों ने फार्च्यूनर से विदाई की है. जो विवि में चर्चा का विषय बना हुआ है. चूंकि जो अन्य प्रोफेसर रिटायर्ड हुए वो अपनी गाड़ी से वीसी सचिवालय पहुंच गए.  

प्रकाश शर्मा वाणिज्य संकाय के डीन और लाइफ लॉन्ग लर्निंग विभाग (डीएलएल) के निदेशक थे. इनके साथ बड़ी संख्या में शिक्षकों का हुजूम था. जैसे ही उन्हें वीसी सचिवालय जाना हुआ तो पहले से ही उनके शिक्षक साथी फार्च्यूनर लेकर इंतजार में थे. उस दौरान कई और बड़ी गाड़ियों को काफिले के रूप में लगाया था. जिसकी तैयारी दोपहर से हो रही थी. इस दौरान उनके कई छात्र गाड़ियों के पीछे-पीछे चल रहे थे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

कौन है प्रोफेसर प्रकाश 

प्रकाश शर्मा एबीएसटी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर रहे. कुल 36 साल तक उन्होंने यहां पढ़ाया है. इस दौरान वाणिज्य संकाय के डीन और विभागाध्यक्ष रहे. विवि के सामाजिक सरोकारों की जिम्मेदारी के निर्वहन में कार्यरत लाइफ लॉन्ग लर्निंग विभाग के निदेशक भी रहे हैं.

उन्होंने ‘स्मार्ट विलेज इनिशिएटिव’ के तहत 50 से भी अधिक सामाजिक गतिविधियों में अहम भूमिका निभाई है. प्रोफेसर प्रकाश शर्मा को तीन बार राज्यपाल द्वारा बेहतर कार्य करने के लिए प्रशंसा पत्र भी मिल चुका है.

विदेश में फहराया है परचम

प्रकाश शर्मा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पेपर प्रस्तुत कर चुके हैं. आस्ट्रेलिया के सिडनी विवि में वर्ष 2018, केन्या के नैरोबी में 2016, ईरान के गुइलन में वर्ष 2015, इटली के फ्लोरेंस में वर्ष 2014, फ़्रांस के नोरमेडी प्रबंधन संस्थान में वर्ष 2011, सिंगापुर के प्रबंध विवि वर्ष 2010,,मैक्सिको के स्वायत विवि में वर्ष 2009 में पेपर प्रजेंट किया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: दिल्ली कोचिंग हादसे पर CM भजनलाल शर्मा ने जताया दुख, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *