News

Rajasthan Tractor Video Gajendra Singh Shekhawat Says Jhoothi Congress Jhoothi Priyanka  | Bharatpur Viral Video: राजस्थान में ट्रैक्‍टर कांड पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले


Bharatpur Bayana Incident Viral Video: राजस्थान के भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र के अड्डा गांव में जमीनी विवाद में एक युवक को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्‍या क‍रने की घटना से प्रदेश की राजनीत‍ि गरमा गयी है. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी सत्‍तारूढ़ कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, संब‍ित पात्रा आद‍ि ने प्र‍ियंका गांधी वाड्रा पर न‍िशाना साधा है. जमीन विवाद को लेकर हत्‍या करने के मामले की जांच में जुटी पुल‍िस पांच लोगों को हिरासत में लेकर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं, पीड़ित की शिकायत का भी इंतजार कर रही है. 

क्या है मामला?

सोशल मीड‍िया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा था कि आरोपी ट्रैक्टर से युवक को कुचल रहा है और वहां खड़े लोग तमाशबीन बने सब कुछ देख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर ने पीड़ित युवक के शरीर पर 8 बार ट्रैक्टर का पहिया चढ़ाया. इसके बाद उसकी मौत हो गई. 

‘गहलोत सरकार में उपजी आपराधिक-अराजक मानसिकता का परिणाम’ 

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर इस घटना का वीड‍ियो शेयर करते हुए कड़ी न‍िंदा की. उन्‍होंने कहा कि भरतपुर के बयाना क्षेत्र में युवक की सरेआम ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या की वारदात दिल दहला देने वाली है, क्योंकि मामला पुलिस के संज्ञान में था, इसलिए उस पर सवाल उठना स्वाभाविक है.

उन्‍होंने कहा कि यह अत्यंत निंदनीय हादसा है, जो गहलोत सरकार के कार्यकाल में उपजी आपराधिक-अराजक मानसिकता का परिणाम है. उन्‍होंने प्र‍ियंका गांधी वाड्रा पर न‍िशाना साधते हुए यह भी कहा कि घटना उस दिन सामने आई, जब कांग्रेस महासचिव राज्य में चुनाव प्रचार कर रही हैं. उन्‍होंने कहा, ‘झूठी कांग्रेस, झूठी प्रियंका (कांग्रेस और प्रियंका झूठी हैं).’ 

 

‘भरतपुर की घटना मानवता पर कलंक’ 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक‍ राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा, ‘अपराधी इतने बेखौफ हैं कि अपराध का वीडियो जारी कर देते हैं. भरतपुर की घटना मानवता पर कलंक है. सिस्टम और डीजीपी अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहे हैं और इसीलिए अपराधी बेखौफ हैं…प्रियंका गांधी कहती हैं ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’, लेकिन बलात्कार जैसी घटनाओं की वो निंदा तक नहीं कर रही हैं. उन्होंने ऐसी किसी घटना वाली जगह का दौरा तक नहीं किया है. 

‘कांग्रेस शासित सभी राज्यों में ऐसा हो रहा है’ 
 
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है, ‘राजस्थान के भरतपुर के बयाना से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें निरपत नाम के शख्स पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी गई. ये सिर्फ एक शख्स की हत्या का मामला नहीं है. ये राजस्थान में हो रहे अपराध की कहानी है. कांग्रेस शासित सभी राज्यों में ऐसा हो रहा है. 

‘पुलिस अधिकारियों, डीएम, एसपी को निलंबित करना चाहिए’ 

उन्‍होंने प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि वह रैली को संबोधित करने से पहले उस गांव का दौरा करें. उन्हें वहां जाना चाहिए और पुलिस अधिकारियों, डीएम, एसपी को निलंबित करना चाहिए और दिखाना चाहिए कि उनमें एक स्टैंड लेने का साहस है और वह सिर्फ भाषणों और नारेबाजी के लिए नहीं हैं. उन्हें यह दिखाना होगा कि उनमें रीढ़ है. यह प्रियंका वाड्रा के लिए एक आह्वान है. मैं उन्हें पहले वहां जाने की चुनौती देता हूं.’ 

‘अगर पुलिस की गलती होगी तो कार्रवाई करेंगे-कैबिनेट मंत्री’ 

राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बीजेपी के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि उसको यह समझ लेना चाहिए कि इस तरह के बयान देकर अपनी सोच नहीं बताए. उन्‍होंने कहा कि दो भाई आपस में लड़ते हैं और उनमें झगड़ा होता है. मैं होता तो मौके पर ही हत्या करने वाले का ईलाज कर देता. वहां मौजूद लोगों ने नहीं बचाया. एक ही मां के दोनों बेटे थे. दो सगे भाइयों में झगड़ा हुआ और एक भाई ने दूसरे भाई को मारा. इस मामले में अगर पुलिस की गलती होगी तो कार्रवाई करेंगे.  

 यह भी पढ़ें: राजस्थान ट्रैक्टर कांड: BJP ने पूछा- ‘प्रियंका गांधी को ये घटना क्यों नहीं दिखाई देती?’, कांग्रेस ने कहा- ये मणिपुर नहीं





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *