Rajasthan TIger Caretaker Death Attack Accident Occurs In Abheda Biological Park Kota Ann
Abheda Biological Park News: कोटा के अभेडा महल में एक बडा हादसा सामने आया जहां एक टाइगर ने केयरटेकर पर हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया. वन्य जीव विभाग के अधीन आने वाले अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में गुरुवार (26 अक्टूबर) को एक टाइगर केयरटेकर रामदयाल नागर को मौत के घाट उतार दिया. यह पूरी घटना शाम की बताई जा रही है. घायलावस्था में केयरटेकर को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई.
अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क के रेंजर दुर्गेश कहार ने बताया कि बायोलॉजिकल पार्क में ही जंगली जानवरों के लिए बाड़े हैं. इसमें एक बाड़े में बाघ नाहर और बाघिन महक हैं. बीमार होने पर केयरटेकर रामदयाल नागर टाइगर कैनाल में छिड़काव करा रहे थे. इसी दौरान उसने अचानक केयरटेकर पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल हालत में उसे तुरंत एमबीएस अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हमले में केयरटेकर की गर्दन के नीचे गंभीर चोटें आईं. बाघ के नाखून केयरटेकर के शरीर में गहराई तक धंसे हुए थे. रामदयाल का शव एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है. पुलिस पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपेगी.
पर्यटकों की संख्या भी काफी बढ़ गई
रेंजर दुर्गेश ने बताया कि उन्होंने बताया कि जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से एक मार्च को बाघ-बाघिन का जोड़ा अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क लाया गया था. बाघिन का नाम महक और बाघ का नाम नाहर है. इन दोनों के आने के बाद पार्क में पर्यटकों की संख्या भी काफी बढ़ गई. पिछले कुछ दिनों से बाग नाहर की हालत ठीक नहीं थी. बायोलॉजिकल पार्क में ही जंगली जानवरों के लिए एंक्लोजर बने हुए हैं. इसमें एक एंक्लोजर में बाघ नाहर और बाघिन महक मौजूद है.
बाघ नाहर और बाघिन महक रहते हैं साथ
मामले का पता चलते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच कर रहे हैं. जयपुर स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से 1 मार्च, 2023 को ही अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क बाघ-बाघिन का जोड़ा लाया गया था. जिसमें बाघिन का नाम महक और बाघ नाहर है. इन दोनों के पार्क में आने के बाद से पर्यटकों की संख्या में भी काफी इजाफा हो गया. बीते कुछ दिनों से बाघ नाहर की तबीयत ठीक नहीं थी. जिस कारण उसका उपचार किया जा रहा है, ऐसे में यह हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: आरपीएफ ने राजधानी एक्सप्रेस में पकड़ा 6.61 करोड़ का सोना, 26 लाख कैश भी बरामद