Rajasthan Smartphone Yojana Will Be Launched 10 August Kota 70130 Women Will Get Benefit Ann
Rajasthan Smartphone Yojana: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) द्वारा महिलाओं को स्मार्ट फोन (Smart Phone) देने के फैसले पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. इस योजना का कहीं विरोध हो रहा है तो कहीं पर महिलाएं खुशी मना रही हैं. ऐसे में कुछ जगहों पर महिलाएं इसलिए उदास हैं कि स्मार्ट फोन मिलने के पहले चरण में उनका नाम नहीं आया है. राजस्थान की 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन बांटने की स्कीम को 10 अगस्त को लांच किया जाएगा.
इस योजना के पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को 3 साल के मुफ्त इंटरनेट डाटा के साथ स्मार्टफोन मिलने जा रहा है, इसके लिए उनके खाते में सीधे तौर पर रकम भेजी जाएगी. हालांकि प्रदेश सरकार के इस योजना की बीजेपी नेता मदन दिलावर ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि पहले तो सभी महिलाओं को 18 हजार रुपये कीमत के स्मार्ट फोन बांटे जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब केवल सवा छह हजार रुपए ही दिए जा रहे हैं.
विधवा और सरकारी स्कूल छात्रों के परिवार को मिलेगी प्राथमिकता
कोटा जिले की बात करें तो यहां कुल 70 हजार 130 महिलाएं योजना में शामिल होंगी. इनमें शहर की 30 हजार 336 और ग्रामीण क्षेत्र की 39 हजार 794 महिलाएं हैं. कोटा दक्षिण में सबसे ज्यादा 18 हजार 989 और सुल्तानपुर शहरी क्षेत्र में सबसे कम महज 525 लाभार्थी हैं. सरकारी स्कूल और आईटीआई में पढ़ने वाली छात्राओं के परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है. विधवा और मनरेगा में काम करने वाले भी इस श्रेणी में शुमार हैं.
कोटा जिले में शहरी क्षेत्र के लाभार्थी ये है संख्या
कोटा जिले में 30 हजार 336 महिलाओं को स्मार्ट फोन की राशि मिलेगी, जिसमें इटावा 893, कैथून 903, कोटा दक्षिण 18 हजार 989, कोटा उत्तर से 7143, रामगंजमंडी 1 हजार 111, सांगोद 772, सुल्तानपुर में 525 लाभार्थी महिलाएं हैं. जबकी ग्रामीण क्षेत्र में इटावा में 6 हजार 769, सुल्तानपुर 8 हजार 390, सांगोद 8 हजार 534, खैराबाद 10 हजार 251, लाडपुरा में 5 हजार 850 सहित कुल 39 हजार 794 महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा.
इन दस्तावेज की होगी जरूरत
महिलाओं को स्मार्ट फोन के लिए जन आधार कार्ड, राशन कार्ड, एसएसओ आईडी, पेंशन का पीपीओ नंबर, पेन कार्ड, जॉब कार्ड, आधार कार्ड की आवश्यकता होगाी. स्मार्ट फोन पाने वालों की कई कैटेगिरी बनाई जा रही है. लाभार्थियों के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे और ई-केवाइसी की जाएगी. सरकार डाटा रिचार्ज के 675 रुपए 9 महीने के लिए और मोबाइल फोन खरीदने के 6 हजार 125 रुपए राजस्थान सरकार की तरफ से मिलेंगे. इसका भुगतान कंपनी को किया जाएगा. हालांकि, अलग-अलग कंपनियों के सिम की सुविधा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: भरतपुर में दक्ष प्रजापति महाराज की शोभायात्रा को मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने किया रवाना, लोगों से की ये अपील