Rajasthan Seven kg silver jewellery stolen from Shiva temple in Jawal road in Sirohi ANN
Sirohi Crime: राजस्थान के सिरोही में 11 दिसंबर को जावाल मार्ग स्थित एक फार्म हाउस में बने शिव मंदिर में देर रात चोर मंदिर में चढाए गए चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर फरार हो गए. जावाल मार्ग स्थित मंदिर के पास एक फार्म हाउस में बने शिव मंदिर में अज्ञात तीन चोरों ने बेशकीमती चांदी के आभूषणों को चुराकर फरार हो गए जिसमें चांदी के झूमर, चांदी की जलाधारी, चांदी के थाल से लेकर मुकुट सहित करीब 7 किलो वजनी आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया.
चोर दीवार की तारबंदी को काटकर फार्म हाउस में घुसे. जिसकी भनक किसी को नहीं लगी, लेकिन चोरी का पूरा मामला सीसीटीवी कैमेरे में कैद हो गया. चोरी की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना सदर थाने में दी गई जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई.
क्या कहते हैं थानाधिकारी
मंदिर चोरी की पूरी वारदात को लेकर सिरोही सदर थाना अधिकारी हंसाराम सीरवी ने बताया कि प्राथमिक सूचना रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करके अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है. जल्दी पूरे मामले का पर्दाफाश करके चोरी करने वाले चोरों को पकड़ा जाएगा, जिसको लेकर पुलिस टीम हर एंगल से हर पहलू पर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: भजनलाल सरकार के एक साल पूरे, राजसमंद में लगाई गई विकास कार्यों की विशेष प्रदर्शनी
(सिरोही से तुषार पुरोहित कि रिपोर्ट)